मामले में विवादित बयान देने के बाद सुर्खियों में आए एक्टर नसीरुद्दीन शाह के बयान पर सियासत शुरू हो चुकी है. शनिवार को
पहुंचे उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने निंदा करते हुए कहा कि नसीरुद्दीन शाह समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं. बीजेपी सांसद ने कहा कि नसीरुद्दीन शाह को देश की जनता से मांगनी चाहिए माफी. उन्होंने शाह के बयान को राजनीतिक से प्रेरित बताया. साक्षी महाराज कहते हैं कि जब देश जल रहा था तब उन्हें असुरक्षा क्यों नहीं महसूस हुई, वहीं आज देश में हालात सामान्य है तो उन्हें डर लग रहा है. अगर उन्हें डर लग रहा है तो ऐसे जगह चले जायें जो उनके लिए सुरक्षित हो. बीजेपी सांसद ने दावा करते हुए कहा कि नसीरुद्दीन शाह 2019 चुनाव से पहले जानबूझकर विवादित बयान दिया है.
एक वेबसाइट से बातचीत करते हुए नसीरुद्दीन शाह ने बयान दिया था, ''हमने बुलंदशहर हिंसा में देखा कि आज देश में एक गाय की मौत की अहमियत पुलिस ऑफिसर की जान से ज़्यादा होती है.'' शाह ने ये भी कहा कि इन दिनों समाज में चारों तरफ ज़हर फैल गया है. उन्होंने कहा, ''मुझे इस बात से डर लगता है कि अगर कही मेरे बच्चों को भीड़ ने घेर लिया और उनसे पूछा जाए कि तुम हिंदू हो या मुसलमान? मेरे बच्चों के पास इसका कोई जवाब नहीं होगा. पूरे समाज में ज़हर पहले ही फैल चुका है.''
हाल ही में नसीरुद्दीन शाह ने सोशल मीडिया के जरिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की आलोचना की. उन्होंने फेसबुक पर लिखा, 'विराट कोहली न केवल दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं, बल्कि सबसे बदतमीज खिलाड़ी भी हैं. क्रिकेट की उनकी काबिलियत उनके घमंड और बुरे व्यवहार के आगे फीकी पड़ जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 22, 2018, 14:30 IST