Prayagraj News: सपा विधायक पूजा पाल के भाई राहुल पर बेम से हमले का आरोप
प्रयागराज. बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल अपहरण केस में माफिया अतीक अहमद को उम्र कैद की सजा सुनाए जाने के कुछ घंटों बाद ही कौशांबी की चायल विधानसभा सीट से सपा विधायक पूजा पाल के भाई राहुल पाल की गाड़ी पर बम फेंके जाने की कथित घटना से प्रयागराज पुलिस ने साफ तौर पर इनकार किया है. पुलिस का दावा है कि बमबाजी नहीं हुई थी, बल्कि पटाखे छोड़े गए थे.
डीसीपी सिटी दीपक भूकर के मुताबिक एसीपी और धूमनगंज थाना पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की थी. मौके पर पटाखे छुड़ाए जाने के ही निशान मिले थे. सीसीटीवी देखने पर भी पता चला है कि बाइक से आए दो युवक पटाखा फोड़कर भागे हैं. उनके मुताबिक पटाखों की आवाज और धुएं को बम समझने की गलतफहमी हुई है. पुलिस ने एक सीसीटीवी भी जारी किया है. इस सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि फॉर्च्यूनर कार के पास दो युवक पटाखे छुड़ा रहे हैं. प्रीतम नगर के घटनास्थल को लेकर ही यह सीसीटीवी जारी किया गया है.
पुलिस ने पूजा पाल के आरोपों को नकारा
प्रयागराज पुलिस का दावा है कि शुरुआती जांच में पटाखे फोड़े जाने की ही बात सामने आई है. डीसीपी सिटी दीपक भूकर के मुताबिक इसके बावजूद मामले की जांच कराई जा रही है. जांच में अगर कोई नए तथ्य सामने आते हैं तो नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी. डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने बयान जारी कर सपा विधायक पूजा पाल के आरोपों को सिरे से नकार दिया है. जबकि सपा विधायक पूजा पाल ने दावा किया है कि उनके भाई राहुल पाल की फॉर्च्यूनर कार पर मंगलवार की रात को दो जगह बम फेंका गया.
उनके मुताबिक प्रीतम नगर में फल की दुकान पर गाड़ी से उतरते समय पहली बार धमाका हुआ और दूसरी बार जब वहां से निकलकर नींवा उनके घर पर आ रहे थे उस समय धमाका और धुआं हुआ था. जिससे उनका परिवार मौजूदा माहौल की वजह से बेहद डरा हुआ है.
पूजा पाल ने की ये मांग
पुलिस को दी गई तहरीर में दावा किया गया था कि हत्या की नियत से बमबाजी की गई थी. पूजा पाल और उनके भाई राहुल पाल ने पूरे मामले की जांच कराए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर यह पटाखे छुड़ाने की बात है तो भी उन बाइक सवार युवकों का पता लगाना चाहिए. आखिर किस मंशा से अपाचे बाइक सवार युवकों ने पटाखे छुड़ाये थे.
.
Tags: Prayagraj News, UP latest news