होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Allahabad News: संकरी गलियों में भी आसानी से मुड़ेगी कार, इंजीनियरिंग के छात्रों ने किया कमाल

Allahabad News: संकरी गलियों में भी आसानी से मुड़ेगी कार, इंजीनियरिंग के छात्रों ने किया कमाल

इंजीनियरिंग के विद्यार्थी

इंजीनियरिंग के विद्यार्थी

Allahabad News: छात्रों ने बताया कि इस तकनीक का प्रदर्शन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की प्रदर्शनी में भी किया जा चुका है. सा ...अधिक पढ़ें

अमित सिंह
प्रयागराज :
भीड़भाड़ वाली जगहों पर चार पहिया वाहनों को मोड़ने में होने वाली दिक्कत से निजात दिलाने के लिए आईईआरटी के बीटेक छात्रों ने इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग कंट्रोल को इजाद किया है. खास बात यह है कि सेंसर की मदद से कारों की चारों पहियों को आसानी से घुमाकर मोड़ा जा सकता है. इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के छात्र अक्षत जायसवाल, रिशुल सोनी, अनुज गुप्ता और अंकिता सिंह ने विभाग के प्रोफेसर डॉ हिमांशु मिश्रा और डॉक्टर रूपाली मिश्रा की देखरेख में इसको तैयार किया है.

छात्रों ने बताया कि इस तकनीक का प्रदर्शन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की प्रदर्शनी में भी किया जा चुका है.साथ ही लोगों को इसकी विस्तृत जानकारी भी दी गई है. चार पहिया वाहन स्टेरिंग से केवल आगे वाले दोनों पहियों से मोड़ा जाता है, जिससे वाहन को पार्किंग में खड़ी करने गलियों में मोड़ने के लिए पर्याप्त जगह की आवश्यकता होती है. इसको आसान करने के लिए इलेक्ट्रिक चार पहिया पावर स्टीयरिंग कंट्रोल पर आईईआरटी के बीटेक तृतीय वर्ष के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन विभाग के चार छात्रों ने काम कर उस को आसान बनाने का काम किया है.

छात्रों ने किया है डिजाइन तैयार
विभाग की ओर से प्रोफेसर डॉ हिमांशु मिश्रा और डॉक्टर रूपाली मिश्रा की देखरेख में अक्षत, रिशुल सोनी, अनुषा गुप्ता और अंकिता सिंह ने मिलकर यह डिजाइन तैयार किया है. वे बताते हैं कि अभी तक केवल यह महंगी गाड़ियों में ही लग कर आ रहा था, लेकिन हमारे डिजाइन में अतिरिक्त सेंसर का प्रयोग कर सस्ती कारों में भी लगाया जा सकता है. अभी तक चार पहिया वाहन केवल आगे के दो पहियों से पूरी गाड़ी को घुमाते थे लेकिन अब हमने इसमें बदलाव किया है. अब चारों पहियों को स्टेरिंग से आसानी से कम जगह में ही घुमा सकते हैं.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

इलाहाबाद
इलाहाबाद

दुर्घटना से बचने में भी मिलेगी मदद
रिशुल सोनी और अनुष्का गुप्ता का कहना है कि हमारे इस डिजाइन के लिए एक सॉफ्टवेयर होता है. जिस पर इसे तैयार किया गया है. इसका डेमो राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की प्रदर्शनी में दिया जा चुका है.उपस्थित लोगों को विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई. इसे बर्फीली क्षेत्रों व पहाड़ों पर चलाने में आसानी भी होगी. साथ ही यह दुर्घटना से भी हमें बचाने मदद करेगा.

Tags: Allahabad news, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें