रिपोर्ट : अमित सिंह
प्रयागराज : इम्युनिटी बूस्टर कहे जाने नारियल पानी का सेवन शहरवासी खूब कर रहे हैं. खास बात यह है कि भले ही दामों में लगतार वृद्धि क्यों न हो, लेकिन व्यापार लगतार प्रगति कर रहा है. इंडियन प्रेस चौराहा स्थिति नारियल पानी की दुकान लगाने वाले बीरेंद्र कुमार ने बताया कि अगर इसलिए दो महीने को मूल्यांकन का आधार माने तो नारियल व्यापार में 50 फीसद से अधिक बिक्री में तेजी आई है यानी स्वास्थ्य के प्रति सचेत व्यक्ति नारियल पानी का सेवन कर रहा है. खास बात यह है कि दाम में तेजी आने के बावजूद भी रेगुलर ग्राहक हमारी दुकानों पर आते हैं.
नारियल व्यापारी बीरेंद्र ने बताया कि दो महीने पहले नारियल पानी का मूल्य अधिकतम 40 रुपये था, लेकिन बढ़ती महंगाई के कारण वर्तमान में इसका मूल्य 50 से 70 के बीच में हो गया है. हमें ट्रांसपोर्टेशन चार्ज अधिक देना पड़ता है इसलिए हम इतने में बेचने को मजबूर हैं.
बंगलोर का नारियल पानी सबसे मीठा
वैसे तो नारियल पानी समुद्री इलाके के तराई क्षेत्रों में अधिक पाई जाती है लेकिन बतौर बीरेंद्र बेंगलुरु का नारियल पानी प्रयागराज के लोग अधिक पसंद करते हैं. उसका कारण यह है कि स्वाद में यह मीठा होता है और आकार में भी अन्य की तुलना में बड़ा होता है.
नारियल पानी के फायदे हैं अनेक
वैसे तो नारियल पानी के अलग अलग तरह के काफी फायदे हैं, लेकिन इम्युनिटी लाभ एक बड़ा कारण है. यह न केवल आपके एनर्जी रेजुवेनशन के लिए बल्कि चमकदार त्वचा के लिए भी बहुत अच्छा है. नारियल पानी आपके इंटरनल फिजियोलॉजिकल फंक्शन्स के लिए समान रूप से आशाजनक लाभ देता है.
.
Tags: Allahabad news, Uttar Pradesh News Hindi
39 ब्रिज, 6 इंटरचेंज और फ्लाईओवर, 109 किलोमीटर लंबे हाइवे में कई खूबियां, यात्रियों का टाइम और पैसा दोनों बचा
WTC Final में शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज से खतरा, पूर्व क्रिकेटर ने दी बचकर रहने की सलाह
इन 7 होममेड ड्रिक्स को बनाएं डाइट का हिस्सा, मक्खन जैसे पिघल जाएगी पेट की चर्बी, डाइजेशन सिस्टम भी रहेगा ठीक