संगम नगरी इलाहाबाद में भी प्रेम और भाईचारे का पर्व ईद बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर ईदगाह और चौक स्थित जामा मस्जिद समेत जिले के सभी ईदगाहों और मस्जिदों में लोगों ने अकीदत के साथ नमाज अदा की.
ईद की नमाज में लोगों ने अल्लाह से मुल्क के अमन और चैन की दुआ मांगी है. इसके साथ ही संगम नगरी की गंगा जमुनी तहजीब बरकार रखने के लिए भी लोगों ने अल्लाह ताला से दुआ की. अमन और चैन के इस त्यौहार के मौके पर मुस्लिम भाईयों को हिन्दू, सिख और ईसाई भाइयों ने भी मुबारकबाद दी है.
बता दें, कि ईद का पर्व पूरे 30 दिन का रोजा रखने के बाद चांद के दीदार होने पर मनाया जाता है. शहर में ईद की सबसे बड़ी नमाज ईदगाह में अदा की गई. इस मौके पर शासन प्रशासन के आलाधिकारी सहित सियासी पार्टीयों के नेताओं ने भी ईदगाह पहुंचकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.
रोजेदारों ने ईदगाह के बाहर सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों और प्रशासन के आला अधिकारियों को गुलाब का फूल देकर उनका शुक्रिया भी अदा किया और ईद की मुबारकबाद दी. ईद के त्यौहार के मद्देनजर जिले के संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स और आरएएफ की भी तैनाती की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 26, 2017, 11:18 IST