होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UP Board : तय डेट से पहले ही चेक हो जाएंगी उत्तर पुस्तिकाएं, अब तक 1.25 करोड़ कापियां चेक

UP Board : तय डेट से पहले ही चेक हो जाएंगी उत्तर पुस्तिकाएं, अब तक 1.25 करोड़ कापियां चेक

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला का कहना है कि अभी मूल्यांकन के लिए सप्ताह भर से अधिक का समय शेष है. बोर्ड का प्रया ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : अमित सिंह

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में तेजी से कार्य कर रहा है. यही कारण है कि मूल्यांकन के 5 दिन के भीतर ही सवा करोड़ से अधिक कॉपियां चेक की जा चुकी है. मूल्यांकन कार्य एक अप्रैल तक चलना है और अभी दो करोड़ कॉपी जांचना बाकी है. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला का कहना है कि अभी मूल्यांकन के लिए सप्ताह भर से अधिक का समय शेष है.

बोर्ड का प्रयास है कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन निर्धारित अवधि के भीतर हर हाल में हो जाए. बोर्ड के अफसर इस दिशा में सतत प्रयत्नशील है. सचिव का दावा है कि इस बार का प्रशिक्षण मॉड्यूल कारगर रहा और इसी का नतीजा है कि परीक्षा को को कॉपी जांचने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आ रही है.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

इलाहाबाद
इलाहाबाद

रिजर्व परीक्षक भी है मौजूद

बोर्ड ने कॉपियों के मूल्यांकन के लिए प्रदेश भर में 1,43, 933 परीक्षकों की तैनाती की है. इसके अतिरिक्त रिजर्व परीक्षक भी रखे गए हैं. मूल्यांकन केंद्रों पर पहली बार नियुक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी दिनभर रहकर उपप्रधान परीक्षकों को रेंडम तरीके से कॉपियों का बंडल वितरित कर रहे हैं . बोर्ड के अधिकारियों ने निर्धारित समय के पहले कॉपियों के मूल्यांकन की उम्मीद जताई है.

जिले में जांची गई पांच लाख कॉपियां

जिले के दस केंद्रों पर पांच लाख कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है. जीआईसी, जीजीआईसी, कुलभास्कर, केसर विद्यापीठ, इग्नो बंगाली, भारत स्काउट एवं गाइड, अग्रसेन इंटर कॉलेज, सिएवी, केपी और क्रास्तवेट गर्ल्स कॉलेज में 12,17,208 उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए आई हैं. इनमें से 4,76,988 कॉपियां अब तक जांच की जा चुकी है.

Tags: Allahabad news, Uttarpradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें