होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Irfan Raj: नाचने गाने की वजह से कभी मस्जिद में घुसने पर लगी थी पाबंदी, आज लाखों युवाओं के दिलों पर राज

Irfan Raj: नाचने गाने की वजह से कभी मस्जिद में घुसने पर लगी थी पाबंदी, आज लाखों युवाओं के दिलों पर राज

इरफान राज बॉलीवुड फिल्‍म ब्रह्मास्त्र और शुभ मंगल ज्यादा सावधान में नृत्य व अभिनय कर चुके हैं. इसके अलावा असुर, एम फॉर ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : अमित सिंह

प्रयागराज. कहा जाता है कि इंसान संघर्षों में ही रहकर चमकता है. इसी मंत्र को मानते हुए प्रयागराज के इरफान राज ने 10 लाख से अधिक दिलों पर स्वयं को स्थापित किया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर उनके 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं. बचपन से ही कला के लिए समर्पित इरफान का पैतृक निवास मिर्जापुर के अहरौरा में है.

करीब, दस साल पहले इरफान की मां और उनके बड़े भाई अपने ननिहाल बनारस आ जाते हैं और एक किराए के मकान में रहने लगते हैं. इस बीच जब भी इरफान अपनी नृत्य कला को दिखाता तो मजहबी बातें करने के साथ पाबंदियां लगाई जाती हैं. हालांकि बड़े भाई शेरा अहमद और मां ने इरफान की कला को कभी भी नकारा नहीं बल्कि उसका साथ दिया. आज इरफान के यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर लाखों दीवाने हैं.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

इलाहाबाद
इलाहाबाद

कई फिल्मों में कर चुके हैं काम
नृत्य कला को लेकर इरफान को बड़े स्तर पर भी पहचाना जा चुका है. ब्रह्मास्त्र, शुभ मंगल ज्यादा सावधान जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी उनको नृत्य व अभिनय करने का अवसर मिला. इसके अलावा असुर, एम फॉर माफिया, कंट्री माफिया जैसी वेब सीरीज में इरफान अपनी अदाकारी का भी प्रदर्शन कर चुके हैं. नेशनल लेवल के फैशन व मॉडलिंग शो में वो सेलिब्रिटी जज के रूप में भी आमंत्रित किए जा चुके हैं. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित आईआईटी संस्था के काशी यात्रा डांस शो में प्रथम विजेता भी रह चुके हैं. वहीं, इरफान ने न्‍यूज़ 18 लोकल से कहा कि इरफान एक राज है. मेरे जीवन में कई राज छिपे हैं. साथ ही कहा कि मुस्लिम होने के कारण मुझे परेशानी का सामना करना पड़ा.

फतवे की बात से डराने की हुई कोशिश
इरफान राज ने बताया कि मजहबी पाबंदियों ने कई बार मेरे रास्ते में रोड़ा बनने की कोशिश की, लेकिन हर बार मैंने अपने लक्ष्य को पहले स्थान पर रखा. जब भी मस्जिद के अंदर में नमाज अदा करने के लिए जाता तो मौलवी साहब सही गलत का तर्क बताकर फतवे की बात बताने लगते थे. यह प्रक्रिया इतनी बढ़ गई थी कि मैंने मस्जिद में जाना ही कम कर दिया और घर के अंदर ही बंदगी करने लगा. यही नहीं, मोहल्ले के लोग भी मेरी शारीरिक बनावट पर तंज कसते, तो मेरे चाल चलन को लेकर कई सवाल खड़ा करते थे. बावजूद मैंने कभी भी हिम्मत नहीं हारी और अपने पथ पर अग्रसर रहा.

यूट्यूब पर मिला है सिल्वर बटन
डांस की बात करें तो लुधियाना में आयोजित वर्कशॉप में उनको एक महीने की ट्रेनिंग भी दी गई. साथ ही स्कॉलरशिप भी प्रदान की गई है. इसके अलावा जयपुर, दिल्ली, कोलकाता सहित बनारस में कई स्थानों पर भी उन्होंने वर्कशॉप न सिर्फ आयोजित की बल्कि दिल्ली, पटना आदि जगहों से नृत्य की शिक्षा भी ली. कह सकते हैं कि इरफान सिखाने के साथ साथ सीखने की यात्रा से भी जुड़े रहे हैं. यूट्यूब द्वारा हाल ही में उनको सिल्वर बटन मिला है.

Tags: Allahabad news, Brahmastra movie, Mirzapur news, Prayagraj News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें