Prayagraj Airport: ग्रीष्मकालीन समय सारिणी 7 माह तक लागू रहेगी.
रिपोर्ट : अमित सिंह
प्रयागराज. यूपी के प्रयागराज एयरपोर्ट (Prayagraj Airport) से कई राज्यों के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट की समय सारणी में बदलाव किया गया है. नगर विमानन महानिदेशालय की ओर से ग्रीष्मकालीन समय सारणी को लागू कर दिया गया है. जबकि प्रयागराज से विभिन्न शहरों के लिए उड़ान भरने वाले सभी विमानों का समय अगले सात महीने तक बदला रहेगा. यह बदलाव 26 मार्च से लागू हो गया है.
बहरहाल, प्रयागराज से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट शाम 5. 25-7.15 बजे चलेगी. यह सोमवार, बुधवार और शुक्रवार के लिए है. वहीं, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को प्रयागराज से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट शाम 3:55-5:45 बजे रवाना होगी. जबकि प्रयागराज से बिलासपुर जाने वाली फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार ,शनिवार और रविवार दोपहर 12:2-01:40 बजे चलेगी. इसके अलावा प्रयागराज से लखनऊ की फ्लाइट शाम 5:00-5:45 बजे चलेगी. इसी तरह मुंबई, दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, रायपुर, इंदौर, भोपाल सहित अन्य शहरों को जाने वाली फ्लाइट के समय सारणी में बदलाव किया गया है.
देहरादून के लिए नई फ्लाइट
ग्रीष्मकालीन समय सारणी में देहरादून के लिए नई फ्लाइट बनाई गई है. प्रयागराज से देहरादून के लिए सोमवार बुधवार और शुक्रवार को फ्लाइट दोपहर 1:15- 2:50 बजे उड़ान भरेगी. यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. यात्रियों की संख्या कम होने के कारण गोरखपुर की फ्लाइट 12 अप्रैल के बाद से उपलब्ध नहीं होगी. इस दिन से गोरखपुर की बुकिंग भी बंद हो जाएगी. विभाग की ओर से बताया गया कि अनुमान से भी कम यात्रियों की संख्या रहने के कारण ये कदम उठाया गया है.
.
Tags: Allahabad news, Ministry of civil aviation, Prayagraj Airport, Prayagraj News
Success Story: सिक्योरिटी गार्ड ने पास किया लॉ का एग्जाम, 8 साल से कर रहा था नौकरी, अब बनेगा वकील
कमल हासन ने the Kerala Story को बताया प्रोपेगेंडा, सुदीप्तो सेन का पलटवार, बोले- 'हमारे देश में बहुत Stupid..'
IPL Final: हार्दिक पंड्या इतिहास रचने के करीब, लगातार दूसरी ट्रॉफी जीतने का बड़ा संयाेग, धोनी हो जाएंगे मायूस