प्रतीकात्मक तस्वीर
रिपोर्ट- अमित सिंह
प्रयागराज. महिलाओं के लिए यह बेहद अच्छी खबर है. प्रयागराज में 24 मार्च से तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. जहां महिलाओं में होने वाली बीमारियों और नई नई तकनीक से उनके इलाज पर मंथन किया जाएगा. इस विशाल कार्यक्रम में देश के जाने माने 600 से अधिक चिकित्सक प्रतिभाग करेंगे और मुफ्त में सलाह भी प्रदान करेंगे.
एमपी- पीसीओएस सोसाइटी और इंडियन प्रोफेशनल फॉर ट्रांसजेंडर हेल्थकेयर संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यशाला तीन दिनों तक चलेगी. मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की अध्यक्ष डॉक्टर अमृता चौरसिया ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में देशभर से स्पेशलिस्ट यहां आएंगे. एक अन्य विशेष बात यह है कि इसमें ट्रांसजेंडर स्वास्थ्य को लेकर एक विशेष संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी. इस इस बाबत उन्हें दवाओं का बेहतर उपयोग और अन्य उपयोगी तथ्यों को समझाया जाएगा. डॉक्टर अमृता ने बताया कि मेटाबॉलिक सिंड्रोम, मधुमेह, पीसीओएस और मोटापे के प्रबंधन पर भी चिकित्सक अपना अनुभव साझा करेंगे.
कई राज्यों के विशेषज्ञ आएंगे
इस सम्मेलन में श्रीनगर से डॉक्टर अशरफ गनी, डॉक्टर राकेश सहाय, हैदराबाद से डॉक्टर मनीष सहाय, करनाल से डॉक्टर संजय कालरा और डॉक्टर भारती कालरा जोधपुर से डॉक्टर मधुकर मित्तल, कोलकाता से डॉक्टर देवमाल्या सान्याल समेत कई राज्यों उसके विशेषज्ञ यहां शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. आयोजन अध्यक्ष डॉ सरिता बजाज, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ पियूष सक्सेना द्वारा बताया गया कि महिलाओं में होने वाली जाता ज्यादातर बीमारियों पर मंथन किया जाएगा बेहतर इलाज एक दूसरे के समक्ष डॉक्टर अपना अनुभव साझा करेंगे. जो भी जरूरी और उचित सलाह होगी वह समग्र रूप से महिलाओं को प्रदान की जाएगी.
.
Tags: Aiims delhi, Health tips, Prayagraj News, UP news
The Kerala Story पर Kamal Haasan का नया बयान, 32000 गर्ल्स को इस्लाम में बदलने के दावे पर भड़के, बैन पर कहा..
अब अमेरिका में 'द केरल स्टोरी' का डंका, लोगों में भारत से ज्यादा क्रेज, खास तैयारी कर फिल्म देखने पहुंच रहे लोग
WTC Final: 7 जून की तारीख बड़े खतरे से कम नहीं, गावस्कर ने वर्ल्ड कप में लंका लगाई, रोहित कैसे बचेंगे?