कोरोना संक्रमण से जूझते आम आदमी की थाली से हरी सब्जियां हुईं गायब, जानिए आपके शहर में क्या हैं रेट?
कोरोना संक्रमण से जूझते आम आदमी की थाली से हरी सब्जियां हुईं गायब, जानिए आपके शहर में क्या हैं रेट?
प्रयागराज: सब्जियों के दाम में उछाल देखने को मिल रहा है.
Prayagraj News: वैसे तो गर्मियों में हर साल हरी सब्जियों में दामों में कुछ उछाल आता है. लेकिन इस बार परवल, करेला, भिन्डी, नेनुवा, शिमला मिर्च जैसी सब्जियां मंहगी बिक रही हैं. जिसने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है. कोरोना की बीमारी में सबसे लाभदायक नींबू भी महंगा हो गया है.
प्रयागराज. कोरोना काल में जहां एक ओर लोग नौकरी और काम धंधा बंद हो जाने से रोजी रोटी को लेकर परेशान हैं. वहीं कोरोना के संक्रमण का भी खतरा हर पल बना हुआ है. इस बीच सब्जियों की बढ़ी कीमतों (Vegetables Price) की वजह से भी आम आदमी की थाली से हरी सब्जियां भी गायब हो रही हैं. खास तौर पर प्राइवेट नौकरी और उद्योग धंधों में काम कम रहे लोग कोरोना काल में आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं. जिससे खाने-पीने की वस्तुओं के दाम बढ़ने से लोगों पर अब दोहरी मार पड़ रही है.
हालांकि गर्मियों में हरी सब्जियों में दामों में हर साल कुछ उछाल आता है. लेकिन इस बार परवल, करेला, भिन्डी, नेनुवा, शिमला मिर्च जैसी सब्जियां मंहगी बिक रही हैं. जिसने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है. कोरोना की बीमारी में सबसे लाभदायक नींबू भी पांच रुपये पीस बिक रहा है. हालांकि आलू और प्याज की कीमतें स्थिर होने से लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है. इसके साथ ही मौसमी फल खीरा, तरबूज और खरबूज भी लोगों को थोड़ी राहत दे रहे हैं. लेकिन लोगों का कहना है कि सब्जियों की बढ़ी कीमतों से उनके परिवार का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है.
वहीं दुकानदारों का मानना है कि हरी सब्जियों को छोड़कर अन्य सब्जियों की कीमतें ज्यादा नहीं बढ़ी हैं. सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक कोरोना के संक्रमण काल में बहुत कम मुनाफे के साथ लोगों को सब्जियां मुहैया करायी जा रही हैं. शहर की राजरुपपुर सब्जी मंडी का जायजा लिया संवाददाता ने…