होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Health empowerment: "मोटे अनाज" में एक साथ मिलेगा दस से अधिक पोषक तत्व, जानिए पूरी डिटेल

Health empowerment: "मोटे अनाज" में एक साथ मिलेगा दस से अधिक पोषक तत्व, जानिए पूरी डिटेल

रैली निकालकर जागरूक करती महिलाएं

रैली निकालकर जागरूक करती महिलाएं

जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि पोषण पखवाड़े का आयोजन तीन अप्रैल तक चलेगा. स्वास्थ्य, आ ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट: अमित सिंह
    प्रयागराज: बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार के लिए महिला एवं बाल विकास के निर्देशन में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया. जिसकी शुरुआत नवागत मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार के मार्गदर्शन में किया गया . खास बात यह है कि यह पखवाड़ा तीन अप्रैल तक चलेगा. जहां हर दिन विभिन्न प्रकार के स्वास्थ संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगे.

    विकास भवन सभागार में कृषि अधिकारी सुभाष मौर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह और जिला दिव्यांगजन अधिक कल्याण अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. रैली विकास भवन से प्रारंभ होकर जिला पंचायत भवन पर समाप्त हुई. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नारों और तथ्यों के माध्यम से लोगों को मोटा अनाज के उपयोग एवं प्रोत्साहन के क्रम में जागरूकता रैली निकालकर संदेश दिया.

    विभिन्न विभाग मिलकर करेंगे काम
    जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि पोषण पखवाड़े का आयोजन तीन अप्रैल तक चलेगा. स्वास्थ्य, आयुष , पंचायती राज्य कृषि विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग के साथ मिलकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामुदायिक सहभागिता से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कराया जाना है. आयोजन के दौरान पोषण , पंचायत पोषण रैली, वजन दिवस व मोटा अनाज के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

    आपके शहर से (इलाहाबाद)

    इलाहाबाद
    इलाहाबाद

    छोटे बच्चों के पोषण को मापा जाएगा
    उन्होंने आगे बताया कि जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण पखवाड़ा में आयोजित स्वास्थ्य बालक बालिका स्पर्धा में 0 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों की लंबाई व वजन पोषण ट्रैकर पर फीड कराया जाएगा. मोटा अनाज में प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम ,आयरन, मैग्नीज फॉस्फोरस, पोटेशियम और विटामिन बी कंपलेक्स जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इस दौरान बाल विकास अधिकारी संजीदा सिंह, विमल चौबे तथा सभी सीडीपीओ सुपरवाइजर एवं मुख्य सेविका कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

    Tags: Prayagraj News, Uttar pradesh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें