Prayagraj:- रंगो के त्योहार होली पर प्रयागराज के बाजार भी रंगीन हो गए हैं.होली के सामानों से बाजार गुलजार हैं और लोग भारी संख्या में पहुंचकर खरीदारी कर रहे हैं.महिलाएं खासकर उत्साह के साथ शहर के मुख्य बाजारों में पहुंच रहीं हैं.2 सालों तक कोरोना महामारी ने होली के बाजार को काफी फीका किया था लेकिन इस बार बाजार होली के रंग से गुलजार नजर आ रही है.त्योहार की खुशियों में डूबे ग्राहकों से बाजार की रौनक बदली है और कारोबारियों की आंखों में भी चमक है.सिविल लाइंस, कटरा, चौक,कोठा पारचा जैसे प्रमुख बाजारों में लोग कपड़े, रंग, पिचकारियां, खानपान जैसे विभिन्न सामान खरीदने जोरों शोरों से पहुंच रहे हैं.लोकनाथ,जीरो रोड, चक में होली के पकवानों का बड़ा बाजार सजा है.नखासकोहना और लोकनाथ तक पिचकारी का बाजार सजा है.
होली के बाजारों में मिल रहा है सियासत और बॉलीवुड का रंग
इस बार होली में कुछ खास चीजें हैं जो लोगों को आकर्षित कर रही हैं और इसकी डिमांड भी खूब है.जी हां..मोदी और योगी के मुखौटे, उनके चेहरों के प्रिंटेड कपड़े, पिचकारियां लोग खूब खरीद रहे हैं.दुकान में प्रियंका गांधी वॉटर टैंक पिचकारी बिक रही है.इसके साथ ही साथ टॉलीवुड की हिट मूवी पुष्पा (अल्लू अर्जुन)बाहुबली जैसी हिट फिल्मों और उनके किरदारों के प्रिंटेड कपड़े और प्रिंटेड पिचकारी भी बाजारों में मिल रही है.जिसे बच्चे बड़े ही उत्साह के साथ खरीद रहे हैं.
(प्रयागराज से प्राची शर्मा की रिपोर्ट)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Prayagraj News