होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /umesh pal shootout case: अब ज्‍यादा द‍िन तक नहीं छुप पाएंगे अतीक का बेटा और पत्‍नी, जानें क्‍या है योगी की पुल‍िस का बड़ा कदम?

umesh pal shootout case: अब ज्‍यादा द‍िन तक नहीं छुप पाएंगे अतीक का बेटा और पत्‍नी, जानें क्‍या है योगी की पुल‍िस का बड़ा कदम?

UP Police: उत्‍तर प्रदेश पुल‍िस के अलावा 7 अन्य राज्यों की पुलिस भी करेगी फरार चल रहे अतीक के पर‍िवार की तलाश.

UP Police: उत्‍तर प्रदेश पुल‍िस के अलावा 7 अन्य राज्यों की पुलिस भी करेगी फरार चल रहे अतीक के पर‍िवार की तलाश.

hukum tahriri issue in umesh pal hatyakand news:प्रयागराज कमिश्नरेट की सिफारिश पर यूपी पुलिस की तरफ से इन 7 राज्यों की ...अधिक पढ़ें

उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल शूटआउट केस में यूपी पुल‍िस ने माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटे असद अहमद समेत बाकी फरार शूटर्स को पकड़ने के ल‍िए बड़ा कदम उठाया है. उत्‍तर प्रदेश पुल‍िस के अलावा 7 अन्य राज्यों की पुलिस भी अब इनकी तलाश करेगी. उमेश पाल मर्डर केस में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए यूपी के अलावा देश के 7 राज्यों के लिए हुकुम तहरीरी जारी की गई है.

इस हुकुम तहरीर के मुताब‍िक, अब अतीक अहमद की पत्‍नी शाइस्ता परवीन और बेटे असद अहमद समेत बाकी फरार शूटर्स को दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र की पुलिस भी ग‍िरफ्तार कर सकेगी. यूपी पुल‍िस ने इन सभी सात राज्‍यों को सभी आरोप‍ियों की ग‍िरफ्तारी के ल‍िए अलर्ट जारी क‍िया है. यूपी पुलिस पहले से ही इन आरोपियों को तलाश रही है.

हुकुम तहरीरी यानी लिखित निर्देश के साथ पांचों शूटरों और अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तस्वीरें वारदात की सीसीटीवी फुटेज और सभी आरोपियों का डिटेल्स भी सभी सातों राज्‍यों की पुल‍िस के पास भेजा द‍िया गया है. हुकुम तहरीरी जारी होने से अब इन राज्यों की पुलिस भी शाइस्ता समेत इनामी शूटरों को गिरफ्तार कर सकेंगी.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

इलाहाबाद
इलाहाबाद

प्रयागराज कमिश्नरेट की सिफारिश पर यूपी पुलिस की तरफ से इन 7 राज्यों की पुलिस के लिए हुकुम तहरीरी जारी की गई है. आशंका है कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटा असद अहमद और बाकी फरार शूटर्स यूपी के अलावा इन्हीं 7 राज्यों में छिपे हो सकते हैं. प्रयागराज कमिश्नरेट ने हुकुम तहरीरी के जरिए इन राज्यों की पुलिस से मदद मांगी है.

क्‍या है हुकुम तहरीरी
किसी मुल्जिम को गिरफ्तार करने के लिए किसी थाने को सूचना देने को हुकुम तहरीरी कहा जाता है. ये थाने किसी दूसरे राज्य के भी हो सकते हैं.हुकुम तहरीरी मिलने के बाद आरोपियों को इन राज्यों की पुलिस भी गिरफ्तार कर सकती है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें उस थाने को सौंप दिया जाता है, जहां से वे वांटेड होते हैं. फरार आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए हुकुम तहरीरी जारी की गई है. उमेश का शूटआउट केस में इनामी शूटरों और अतीक के पत्नी को गिरफ्तार करने में नाकाम पुलिस ने यह बड़ा कदम उठाया है.

Tags: Atiq Ahmed, Prayagraj News, UP police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें