होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /prayagraaj : बस यात्रियों को यूपी रोडवेज ने दिया झटका,यात्रियों की जेब होगी ढीली

prayagraaj : बस यात्रियों को यूपी रोडवेज ने दिया झटका,यात्रियों की जेब होगी ढीली

सिविल लाइंस बस स्टैंड प्रयागराज

सिविल लाइंस बस स्टैंड प्रयागराज

उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों में सफर करने पर यात्रियों को अब ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. बसों का किराया 25 पैसे प्रति किलो ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट :अमित सिंह
प्रयागराज :  रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.अब उन्हे यात्रा करने के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी . प्रयागराज से लगभग 15 जिलों में जाने वाली बसों का किराया बढ़ा दिया गया है. इनमें लखनऊ, कानपुर अयोध्या का भी नाम शामिल है. अभी तक सरकारी साधारण बसों का किराया 1.05 रुपए प्रति किलोमीटर था. इसमें 25 पैसा प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ोतरी कर दी गई है.
प्रयागराज से लखनऊ जाने के लिए यात्रियों को 52 रुपए अतिरिक्त देना होगा. अभी तक लखनऊ जाने के लिए साधारण बसों का किराया 252 रुपए था. जो अब बढ़कर 304 रुपए हो गया है. इसी प्रकार से कानपुर जाने का किराया अभी तक 249 रुपए था, उसे 302 रुपए कर दिया गया है. अयोध्या का किराया 83 रुपए बढ़ गया है.. इस प्रकार अन्य जिलों के किराए में बढ़ोतरी होने पर यात्री और कंडक्टर में विवाद की स्थिति भी बन जा रही है.यात्री पुराना किराया की बात करते हैं, जिसे लेकर के उनके बीच कहासुनी हो जाती है.
डीजल के मूल्य में वृद्धि से हो रहा था घाटा :
परिवहन विभाग के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह किराए बढ़ाए जाने की सूचना ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करे .उन्होंने आगे बताया कि रोडवेज का किराया 2020 में निर्धारित किया गया था. पहले 1.05 रुपए प्रति किलोमीटर था. जिसे बढ़ाकर अब 1.30 रुपए कर दिया गया है. क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि डीजल के रेट में वृद्धि होने पर हमें घाटा हो रहा था. जिसको देखते हुए किराया बढ़ा दिया है.
कंडक्टर यात्रियों के साथ अच्छा बर्ताव करें :
प्रयागराज मंडल के आरएम एम के द्विवेदी की ओर से निर्देश दिया गया है कि बस कंडक्टर यात्रियों के साथ अच्छा बर्ताव करें. उन्हें बताएं कि किराया सूची बस स्टैंड पर लगवा दिया गया है. सिविल लाइंस प्रयागराज बस स्टैंड के एआरएम सीबी राम ने बताया कि शासन के निर्देश पर ही किराया में बढ़ोतरी की गई है. कुछ यात्रियों को जानकारी ना होने की वजह से वह असमंजस में रहते हैं इसके बावजूद उन्हें पूरी जानकारियां प्रदान कर दी जाती हैं.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

इलाहाबाद
इलाहाबाद

Tags: Allahabad news, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें