नुक्कड़ के दौरान प्रस्तुति देते कलाकार
रिपोर्ट : अमित सिंह
प्रयागराज. दिशा संगठन की ओर से आयोजित भगत सिंह जन अधिकार यात्रा अपने 8वें दिन प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में पहुंची, जहां संगठन के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर नुक्कड़ सभाएं कीं और लोगों को जागरूकता का संदेश दिया. खास बात यह रही कि पत्थर गिरजाघर स्थित घटनास्थल पर पहुंचकर जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया.
प्रयागराज के आखिरी दिन तक जन अधिकार यात्रा पूरी करने के बाद अब यह यात्रा चित्रकूट के लिए रवाना होगी. दिशा छात्र संगठन के छात्र नेता अविनाश ने बताया कि यह यात्रा 12 मार्च से प्रारंभ हुई है जो कि 14 अप्रैल को लखनऊ में जाकर समाप्त होगी. इस दौरान सभा को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के प्रोफेसर विक्रम हरिजन, रेलवे कर्मचारी नेता बब्बन, सामाजिक कार्यकर्ता प्रसेन, दिशा छात्र संगठन के अविनाश और अमित ने संबोधित किया.
यह यात्रा देश के 11 राज्यों में निकाली जा रही है. जिसकी शुरुआत 12 मार्च से हुई है. 14 अप्रैल तक यह अपने अंतिम स्वरूप को स्वीकार कर लेगी. यूपी में इस यात्रा की शुरुआत चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा से की गई है. यात्रा ने इलाहाबाद के अलग-अलग इलाकों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. छात्र नेता अविनाश ने बताया कि सोमवार को आठवां दिन है . इलाहाबाद में यह हमारा आखिरी दिन रहेगा. हमलोग धरनास्थल पर इकट्ठा हुए हैं. यहां लोगों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा है. हमारी यात्रा मंगलवार को चित्रकूट के लिए रवाना होगी. इसके बाद मऊ, देवघट्ट, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, बनारस, लखनऊ में अंतिम पड़ाव होगा.
.
क्या 1 घंटा भी नहीं चलती लैपटॉप की बैटरी, इसके पीछे हो सकते हैं 6 कारण, ठीक कर लो, मिलेगा कई घंटे बैकअप!
Best Colleges in India: आईआईटी, एनआईटी क्यों हैं स्टूडेंट्स की पहली पसंद ? जानिए यहां क्या है खास
चांद जैसी सुंदर दुल्हन बनीं सोनाली सहगल, सितारों से रौनक हुई महफिल, कार्तिक-सनी की सादगी देख कहेंगे अरे वाह!