उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक मजलिस का बताया जा रहा है. पता चला है कि दरियाबाद के पार्षद एहतेशाम रिज़वी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. एहतेशाम रिजवी को हसन नकवी के यहां मर्सिया पढ़ने के दौरान हार्ट अटैक आया और वह वहीं गिर पड़े. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे मर्सिया पढ़ते-पढ़ते एहतेशाम रिजवी अचानक गिर जाते हैं.
दरअसल, वार्ड नंबर-57 के कांग्रेस समर्थित एहतेशाम रिज़वी रात में हसन नकवी के इमाम बाड़े मजलिस की मर्सिया पढ़ रहे थे. करीब 10 मिनट ही उन्होंने मर्सिया पढ़ी थी कि अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा और वे मिम्बर से गिर पड़े. अचानक हुई इस घटना से मजलिस में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मौजूद लोगों ने तुरंत ही उनको हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. दरअसल, मर्सिया पढ़ने के दौरान लोग उनका वीडियो बना रहे थे, तभी ये दर्दनाक हादसा कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.
बता दें कि एहतेशाम रिज़वी ने इस बार कांग्रेस के समर्थन से पार्षद का चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. 65 साल के एहतेशाम रिज़वी की मौत की खबर सुनकर लोग उनके घर पर जमा हो गए उनके निधन से इलाके में शोक की लहर है. मजलिस में शामिल लोगों के अनुसार, उन्हें 20 मिनट तक मर्सिया पढ़नी थी, लेकिन 10 मिनट बीतते ही उनके साथ ये हादसा हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 08, 2019, 14:37 IST