Atiq Ahmad News: अतीक अहमद को हाई सिक्योरिटी सेल में रखा जाएगा
प्रयागराज. 2006 के उमेश पाल अपहरण कांड में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट 28 मार्च को फैसला सुनाएगी. जिसके लिए कोर्ट ने मुख्य आरोपी अतीक अहमद को कोर्ट में प्रस्तुत रहने का निर्देश दिया है, कोर्ट के प्रोडक्शन वारंट के साथ यूपी पुलिस और एसटीएफ अतीक अहमद को लाने के लिए साबरमती जेल पहुंची है. इसी बीच लखनऊ से निर्देश जारी किया गया है कि अतीक अहमद को प्रयागराज जेल के सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाये. इतना ही नहीं जिस सेल में अतीक को रखा जाएगा वहां सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे होंगे.
लखनऊ से यह भी निर्देश दिया गया है कि जेल कर्मी को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चयनित करके ड्यूटी पर लगाया जाएगा. साथ ही बॉडी वार्न कैमरा से जेलकर्मी लैस रहेंगे. प्रयागराज जेल कार्यालय एवं जेल मुख्यालय पर वीडियो वॉल के जरिए से 24 घंटे निगरानी के निर्देश भी दिए गए हैं. डीआईजी जेल मुख्यालय को प्रयागराज जेल में सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए रवाना किया जा रहा है.
वहीं अतिक भी अपनी कस्टडी यूपी पुलिस को देने पर आपत्ति जता रहा है. गौरतलब है कि उमेश पाल अपहरण केस में 28 मार्च को आने वाले फैसले के तहत अतीक को लाए जाने की तैयारी है. इस मामले में एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने 17 मार्च को फैसला सुरक्षित कर लिया था. उधर अतीक अहमद के वकील हाईकोर्ट में थोड़ी देर में अर्जी दाखिल करेंगे. चीफ जस्टिस से अतीक अहमद के वकील साबरमती जेल से ना लाए जाने का अनुरोध करेंगे. अर्जी में दलील दी जाएगी कि फिजिकली लाने से अतीक अहमद की जान को खतरा है. अतीक के वकीलों की तरफ से यह मांग की जाएगी कि उनके वकीलों की मौजूदगी में ही जरूरी होने पर लाया जाये. साबरमती जेल से लाए जाने की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाए.
.
Tags: Allahabad news, Atiq Ahmed