Advertisement

Maha kumbh Mela 2025: महाकुंभ में हो गई 2 लोगों की मौत, गंगा में डुबकी लगाते ही सामने आ गया काल

Written by:
Last Updated:

Maha kumbh Mela 2025: महाकुंभ में स्नान के दौरान ठंड लगने से महाराष्ट्र के शोलापुर के पूर्व मेयर 62 वर्षीय महेश कोठे की मौत हो गई. महेश कोठे अपने मित्रों के साथ संगम स्नान के लिए प्रयागराज आए थे.

महाकुंभ में हो गई 2 लोगों की मौत, गंगा में डुबकी लगाते ही सामने आ गया कालमहाकुंभ में दो लोगों की मौत हो गई.
Maha kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो चुका है. 13 फरवरी से महाकुंभ चल रहा है. इस दौरान पिछले 2 दिनों में करीब पांच करोड़ लोगों ने स्नान किया है. हालांकि इस बीच महाकुंभ पर प्रचंड ठंड का कहर भी देखने को मिल रहा है. अब तक इस ठंड के चलते 2 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग बीमार भी पड़ गए हैं. महाकुंभ में आए दो व्यक्तियों की आकस्मिक मौत हो गई. जिसमें से एक मृतक महाराष्ट्र का रहने वाला है, जबकि दूसरा मृतक राजस्थान का रहने वाला है.

महाकुंभ में स्नान के दौरान ठंड लगने से महाराष्ट्र के शोलापुर के पूर्व मेयर 62 वर्षीय महेश कोठे की मौत हो गई. महेश कोठे अपने मित्रों के साथ संगम स्नान के लिए प्रयागराज आए थे. तबियत बिगड़ने पर मित्र उन्हें सुबह 8:30 बजे उप केंद्रीय अस्पताल झूंसी ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही कोटा राजस्थान के एक अन्य व्यक्ति सुदर्शन सिंह पंवार की भी मौत हो गई. सुदर्शन सिंह भी अपने दोस्तों के साथ महाकुंभ में स्नान के लिए आए थे. स्नान के बाद तबीयत बिगड़ने पर मित्र उन्हें उप केंद्रीय अस्पताल झूंसी ले गए थे. कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से मौत की आशंका जताई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की सही वजह का खुलासा हो सकेगा.

प्रयागराज महाकुंभ में मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व पर सभी संतजनों ने ‘अमृत स्नान’ किया और अभूतपूर्व व्यवस्था के लिए सरकार की सराहना की. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, सभी संतजनों ने 144 वर्ष पश्चात पड़े इस सुखद संयोग में स्नान कर स्वच्छ, सुरक्षित, दिव्य-भव्य महाकुंभ के आयोजन की प्रशंसा की. इसमें कहा गया है कि इतनी बड़ी भीड़ को नियंत्रित करने, अद्भुत व्यवस्था पर साधु-संतों ने सरकार के प्रति आभार भी जताया.
बयान के अनुसार, जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा ‘महाकुंभ के लिए सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाएं उल्लेखनीय हैं. मैं इतनी बड़ी भीड़ के बावजूद आयोजन के सुव्यवस्थित प्रबंधन से बेहद प्रसन्न हूं. सरकार इस प्रयास के लिए प्रशंसा की पात्र है.’

About the Author

Prashant Rai
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले प्रशांत राय पिछले 7 साल से पत्रकारिता कर रहे हैं. काफी लंबे समय से डिजिटल मीडिया में अलग-अलग पदों पर काम कर रहे हैं. फिलहाल वो न्यूज18 इंडिया में सीनियर-सब ए...और पढ़ें
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले प्रशांत राय पिछले 7 साल से पत्रकारिता कर रहे हैं. काफी लंबे समय से डिजिटल मीडिया में अलग-अलग पदों पर काम कर रहे हैं. फिलहाल वो न्यूज18 इंडिया में सीनियर-सब ए... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
महाकुंभ में हो गई 2 लोगों की मौत, गंगा में डुबकी लगाते ही सामने आ गया काल
और पढ़ें