साधु-संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी (Mahant Narendra Giri) ने कहा कि अयोध्या विवाद (Ayodhya Dispute) का सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से फैसला जल्द आ सकता है. उन्होंने कहा है कि मेरा ऐसा विश्वास है कि अयोध्या विवाद का फैसला राम मंदिर (Ram Mandir) के ही पक्ष में आयेगा और विवादित स्थल पर भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा. लेकिन उन्होंने कहा कि मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद देश में अमन चैन और
न बिगड़े इसके लिए देशवासियों से अपील की है. खास तौर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने
को मानने वालों और साधु-संतों से अपील की है कि वो फैसला आने के बाद पूरी तरह से संयम बरतें और कोर्ट के फैसले का सम्मान करें. उन्होंने कहा है कि फैसला आने के बाद मिठाई बांटें और शुभकामनाएं दें. लेकिन इस दौरान किसी दूसरे धर्म को मानने वाले लोगों की भावनायें आहत नहीं होनी चाहिए.
इससे पहले बीते 26 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साधु-संतों से ऐसी ही अपील कर चुके हैं. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषग के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने लखनऊ के सीएम आवास पांच कालीदास मार्ग पर सीएम योगी से मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों के बीच अयोध्या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट से आने वाले संभावित फैसले पर चर्चा हुई थी. जिसके बाद नाथ संप्रदाय के महंत सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने पर साधु-संतों से संयम बरतने की अपील की थी.
बता दें कि अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में 40 दिन से ज्यादा नियमित सुनवाई चली थी जिसमें सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संवैधानित पीठ ने अयोध्या विवाद पर फैसला रिजर्व रख लिया था. रंजन गोगोई चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया पद से इसी साल 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. उनके रिटायरमेंट से पहले अयोध्या विवाद पर फैसला आने की उम्मीद है. जिस पर पूरे देश और दुनिया के लोगों की निगाहें लगी हुई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 05, 2019, 13:38 IST