प्रयागराज में भी आज महाशिवरात्रि की भारी धूम है.श्रद्धालु सुबह से ही शिव मंदिरों में पहुंच रहे हैं और महादेव की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. प्रयागराज में महाशिवरात्रि का पर्व बेहद खास होता है और बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.आज शहर में मौजूद प्रत्येक शिव मंदिर दुल्हन की तरह सजाएं गए हैं,भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया है.
आज है माघ मेले का आखरी स्नान
माघ मेले का आखिरी स्नान महाशिवरात्रि के पर्व पर है,इसी के चलते सुबह से ही भक्तों की भीड़ गंगा घाट पर स्नान के लिए जुटी हुई है.संगम नगरी में श्रद्धालु गंगा घाट पर स्नान करने के बाद भगवान शिव के मंदिर में जाकर जलाभिषेक कर रहे हैं.लगभग 2 महीने चले माघ मेले का समापन आज महाशिवरात्रि के पर्व पर हो जाएगा.माघ मेला,जो कि मकर संक्रांति के पावन अवसर पर शुरू हुआ था आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर समाप्त हो जाएगा. माघ मेले में प्रमुख रूप से छह स्नान होते हैं और महाशिवरात्रि का स्नान आखिरी स्नान होता है.शिव भक्ति की गूंज के बीच प्रयागराज में अध्यात्म का पर्व भी समाप्त हो जाएगा.
.
Tags: Mahashivratri, Prayagraj News