होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Prayagraj News : नाटक रामायण में दिखे सत्य के कई रंग, कलाकारों की अद्वितीय प्रस्तुति से भाव विभोर हुए दर्शक

Prayagraj News : नाटक रामायण में दिखे सत्य के कई रंग, कलाकारों की अद्वितीय प्रस्तुति से भाव विभोर हुए दर्शक

मंच पर जीवंत हुई रामायण की संपूर्ण कथा

मंच पर जीवंत हुई रामायण की संपूर्ण कथा

संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आरंभ रंगमंडल, प्रयागराज की प्रस्तुति रामायण का नृत्य नाटिका के रूप में सफ़ल भा ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : अमित सिंह

प्रयागराज . संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आरंभ रंगमंडल, प्रयागराज की प्रस्तुति रामायण का नृत्य नाटिका के रूप में सफ़ल भावपूर्ण मंचन किया गया. जहां सत्य रूपी भाव की दिखाया गया. दर्शकों से खचाखच भरे उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के प्रेक्षागृह में सभी कलाकारों ने अपने सशक्त अभिनय और नृत्य से सजी प्रस्तुति से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया.

रामायण नृत्य – नाटिका का निर्देशन, रूपरेखा एवं परिकल्पना आरंभ रंगमंडल,प्रयागराज की सचिव एवं रंगनिर्देशिका ऋतिका अवस्थी द्वारा किया गया. नृत्य नाटिका में श्री राम जन्म, सीता श्रृंगार, सीता स्वयंवर, राम वनवास सहित संपूर्ण रामायण की झलकियां दिखाई गई. कलाकारों में रूप में मंच पर ऋतिका अवस्थी, शिवानी मिश्रा (वाराणसी), स्मृति गुप्ता, कशिश वर्मा और कुमारी प्रिंसी ने प्रस्तुति दी. प्रकाश परिकल्पना एवं संचालन गौरव शर्मा, संगीत संचालन हर्षित केसरवानी, नृत्य निर्देशन ऋतिका अवस्थी एवं शिवानी मिश्रा, प्रस्तुति नियंत्रण अंकित तिवारी एवं सह-निर्देशन नीलकांत तिवारी द्वारा किया गया.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

इलाहाबाद
इलाहाबाद

दर्शकों ने खूब किया उत्साहवर्धन
एनसीजसीसी प्रांगण में हुए नाटक के दौरान दर्शकों ने कलाकारों का खूब उत्साह वर्धन किया खास बात यह रही कि नाटक के दौरान प्रमुख दृश्यों पर दर्शक दीर्घा से जोरदार ताली की आवाज आती रही. समापन कार्यक्रम के दौरान कलाकार ऋतिक अवस्थी ने बताया कि कलाकार का असली धन सम्मान भरी ताली होती है जो कि कार्यक्रम के दौरान हमें भरपूर मिलती रही.

Tags: Allahabad news, Uttar Pradesh News Hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें