नेहरू क्लॉक कंपलेक्स में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी
रिपोर्ट : अमित सिंह
प्रयागराज. शहर के सबसे प्रमुख इलाके चैक पर आग लगने की भयावह घटना से अफरातफरी मच गई. 150 से अधिक दुकानें प्रभावित हुई हैं. आसपास के लोगों की मानें तो शनिवार सुबह नेहरू काम्प्लेक्स में अचानक धुआं फैलता दिखा. देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई और आग की भीषण लपटें उठने लगीं. इस हादसे की जानकारी फौरन फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को दी गई. आनन फानन में दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं, लेकिन खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का कार्य जारी था.
जिस जगह पर आग लगने का यह भीषण हादसा हुआ है, वह शहर का सबसे प्रमुख इलाका माना जाता है. जहां घटना हुई, वह ऐतिहासिक घंटाघर के ठीक पीछे है. खास बात यह है कि इस इलाके में 10,000 से अधिक दुकाने हैं. स्थानीय लोग भी आग लगने का सही कारण नहीं बता पा रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह आग शाॅर्ट सर्किट की वजह से लगी. यह भी गौरतलब है कि नेहरू काम्प्लेक्स में कपड़े और प्लास्टिक आदि से संबंधित कई दुकानें हैं.
2020 में भी लगी थी भीषण आग
स्थानीय दुकानदार नरोत्तम ने बताया कि 2020 में एक बार भयानक आग लग चुकी है, जिसमें करीब डेढ़ सौ से अधिक दुकानें खाक हो गई थीं. एक बार फिर हुए इस अग्निकांड ने व्यापारियों और दुकानदारों को बड़ा नुकसान होने की आशंका से लोग परेशान दिख रहे हैं.
.
Tags: Fire incident, Prayagraj News