रिपोर्ट : अमित सिंह
प्रयागराज. देश भर में महिला क्रिकेटरों को लेकर काफी सुर्खियां हैं और जिले के एक क्रिकेट कोच अजय यादव इन दिनों चर्चाओं में हैं. बड़ा कारण यह है कि अंडर19 महिला विश्वकप में जिस भारतीय टीम ने खिताब जीता, उसमें उनकी शिष्या फलकनाज भी शामिल हैं. यही नहीं, इन दिनों यादव से ट्रेनिंग ले चुकी दो और क्रिकेटर महिला आईपीएल की ऑक्शन सूची में हैं. यादव की इस कामयाबी के बाद यहां कुछ लोग उन्हें फिल्म “चक दे इंडिया” वाले शाहरुख खान जैसी मिसाल भी बता रहे हैं.
अजय यादव ने एक इंटर कॉलेज में बतौर स्पोर्ट टीचर सरकारी नौकरी शुरू की थी. मजबूत इरादों के साथ उन्होंने अपनी एक एकेडमी बनाई. पिछले 8 साल से क्रिकेट में बेटियों की प्रतिभा को तराश रहे हैं. उन्होंने कहा क्रिकेट को अब तक कई लोग इसे लड़कों का खेल ही मानते हैं. मगर धीरे-धीरे महिलाएं भी क्रिकेट में अपनी पहचान बना रही हैं. एक समय था कि प्रयागराज और आसपास के जिलों की लड़कियां क्रिकेट के बारे में नहीं सोचती थीं. लड़कियों को इस खेल में मोटिवेट करने के लिए साल 2014 में यादव ने शुरुआत की.
यादव ने यह भी कहा ‘मुझे भाग्य से सरकारी नौकरी मिली है. काम चल जाता है. क्रिकेट मेरा जुनून है. अपना योगदान देने का संकल्प है इसीलिए बेटियों को क्रिकेट की ट्रेनिंग देने का इरादा किया. कोचिंग फीस के लिए मैं कोई खास डिमांड नहीं करता. क्रिकेट में बच्चियां देश का नाम रोशन करें. यही मेरी सबसे बड़ी फीस होगी. यही मैं लड़कियों के अभिभावकों से कहता हूं.’
.
Tags: Prayagraj News, Women cricket