Prayagraj: नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप मामले में कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में जॉर्ज टाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर में रहने वाली एक दलित नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ जार्ज टाउन थाने में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद पीड़िता का 164 का बयान कोर्ट में दर्ज हुआ है और मामले की जांच सीओ कर्नलगंज अजीत सिंह चौहान को सौंपी गई है. इस बीच पीड़िता ने मीडिया के सामने आकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पीड़िता ने चेतावनी दी है कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो आत्महत्या कर लेगी. पीड़िता का कहना है कि गैंगरेप का आरोपी 27 अप्रैल को झूंसी में शादी भी करने जा रहा है. उसने उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. दरअसल पीड़िता अपने भाई के साथ अल्लापुर के एक लॉज में रहकर इंटर की पढ़ाई करती है. उसके मुताबिक उसी लॉज में अशोक नगर का रहने वाला प्रवेश मिश्र किसी छात्र से मिलने आता था. वहीं उसकी दोस्ती हो गई. जिसके बाद 3 फरवरी को प्रवेश मिश्र ने शादी का झांसा दिया और अपने पिता से मिलाने के बहाने उसे कार से ले गया. उसके साथ उसका मित्र विपिन यादव भी कार में मौजूद था. दोनों युवक उसे सीएमपी डिग्री कॉलेज के पास ले गए और दोनों ने बारी बारी रेप किया.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
नाबालिग दलित किशोरी का आरोप है कि विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई. इस मामले में पीड़िता ने जॉर्ज टाउन थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर 11 अप्रैल को पीड़िता ने प्रवेश मिश्र और विपिन यादव के खिलाफ गैंगरेप, धमकी और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है. इस मामले में पुलिस ने पीड़िता का बयान कोर्ट में दर्ज करा लिया है और मेडिकल परीक्षण भी कराया है. पुलिस अब आरोपी का पता लगाने में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी जौनपुर जिले का रहने वाला है जिसकी तलाश की जा रही है.
.
Tags: Prayagraj Crime News, Prayagraj Police, UP latest news
इन 5 शाकाहारी फूड्स में नॉन वेज से भी ज्यादा होता है प्रोटीन ! शरीर को बना देंगे फौलादी, डाइट में करें शामिल
Rishab Shetty: नए संसद भवन की बहस के बीच Kantara स्टार ने मोदी सरकार से कर दी बड़ी मांग, उठाया मौका का फायदा
PHOTOS: PM मोदी की काशी के ये हैं 5 शानदार प्लेस, दुनिया भर से घूमने आते हैं टूरिस्ट