इलाहाबाद पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि जम्मू के उरी में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत सरकार संवेदनशील और सजग है.
उन्होंने कहा है कि उरी हमले का उपयुक्त और प्रभावी उत्तर देने के सभी विकल्पों पर केन्द्र सरकार विचार कर रही है, सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि इसी का नतीजा है कि पहली बार सिन्धु जल समझौते को बरकरार रखने पर विचार हो रहा है.
इसके साथ ही पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड नेशन के दर्जे पर भी चर्चा हो रही है और पहली बार संयुक्त राष्ट्र संघ के अधिवेशन में बलूचिस्तान का मुद्दा भी भारत ने उठाया.
उन्होंने कहा है कि सार्क देशों में चीन छोड़कर सभी देश पाकिस्तान के आतंकवाद के विरोध में हैं. सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया है कि आतंकवाद के मुद्दे पर भारत सरकार पाकिस्तान को घेरने में कूटनीतिक तौर पर सफल हुई है.
वहीं पाकिस्तान से खेल और कला के संबंध तोड़े जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है और सही समय आने पर फैसला लिया जायेगा.
यूपी में कानून ब्यवस्था को लेकर उन्होंने सपा सरकार पर हमला बोला है. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि प्रदेश में अगली सरकार भाजपा ही बनायेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 28, 2016, 17:08 IST