क्रिकेट वर्ल्डकप में विकेटों की झड़ी लगाने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का पत्नी हसीन जहां से विवाद हाईकोर्ट पहुंच गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शमी की पत्नी हसीन जहां की अमरोहा के दिदौली थाना पुलिस के खिलाफ दाखिल अवमानना याचिका पर राज्य सरकार के अधिवक्ता से जानकारी मांगी है. कोर्ट ने अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता संजय सिंह से 18 जुलाई तक याची के आरोपों के बाबत जानकारी देने को कहा है.
हसीन जहां ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ अवमानना याचिका दाखिल कर कहा है कि पुलिस ने उनको अवैध तरीके से हिरासत में लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना की है. हसीन जहां ने कहा कि इसी साल 28 अप्रैल को वह अपनी बेटी व मेड के साथ अमरोहा आई थी. वह अपने कमरे में आराम कर रही थी. उसके पति मो. शमी के निर्देश और पति के भाई के कहने पर शाम को साढ़े आठ बजे एसएचओ दिदौली देवेंद्र कुमार अन्य पुलिस कर्मियों के साथ उसके घर पर आए और बात कर चले गए.
हसीन जहां ने कहा कि इसके बाद रात 12 बजे दुबारा पुलिस घर पर आई. उसका दरवाजा जोर-जोर से पीटा गया. दरवाजा खोलने पर पुलिस कमरे में घुस आई और गाली गलौज करने लगी. उसे और बेटी तथा मेड को आधी रात जबरन थाने ले गए. रात में ही उसका मेडिकल कराया गया.
बता दें, हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर निशाना साधते हुए पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. हसीन जहां ने मोहम्मद शमी की टिकटॉक प्रोफाइल की फोटो पोस्ट करते हुए उन्हें लफंगा बताया था. उन्होंने शमी के इस अकाउंट पर महिलाओं को फॉलो करने का जिक्र करते हुए उन्हें बेशर्म और लफंगा बताया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 02, 2019, 22:50 IST