प्रयागराज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने प्रयागराज में यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के प्रचार के दौरान विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिजनौर और नोएडा से जो टैक्स आता है उसमें मलाई मारने को तैयार हैं, लेकिन वहां के लोगों से मिलने जाना, उनके सुख-दुख पूछना उसमें अंधविश्वास आड़े आ जाए. क्या ऐसे लोग उत्तर प्रदेश का भला और आधुनिक उत्तर प्रदेश बना सकते हैं?
इसके साथ पीएम ने कहा कि घोर परिवारवादी कभी सशक्त और आधुनिक उत्तर प्रदेश का निर्माण नहीं कर सकते हैं. यह ऐसे लोग हैं जो अफवाहवादी, पलायनवादी और घोर अंधविश्वासी भी हैं. यह कैसे लोग हैं और उनका अंधविश्वास कैसा है कि उनकी कुर्सी न चली जाए इसके लिए यह लोग नोएडा, बिजनौर नहीं जाते हैं.
परिवारवादियों ने युवeओं के साथ छल किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कहा कि पूरे देश से जो युवा प्रयागराज आते हैं इन घोर परिवारवादियों ने उनके साथ छल किया है. पिछली सरकारों में नौकरी में योग्यता की अहमियत नहीं बल्कि सिफारिश, जातिवाद, क्षेत्रवाद और नोटों के बंडल की जरूरत होती थी.
जब ये EVM को गाली दें तो समझना…
इसके साथ पीएम ने ईवीएम को लेकर भी विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘मुझे किसी ने बताया कि 5वें या 6वें चरण के मतदान खत्म होंगे, उसके बाद यह (विपक्ष) ईवीएम को गाली देना शुरू करेंगे, लेकिन इस बार इन्होंने चौथे चरण में ही ईवीएम को गाली देना शुरू कर दिया. जब यह EVM को गाली देना शुरू करें तब समझ लें कि इनका खेल खत्म हो गया है.’
प्रयागराज को लेकर कही ये बात
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिन्हें प्रयागराज नाम से नफरत है, वे इस शहर के लिए क्या विकास कार्य करेंगे? प्रयागराज में बीजेपी और उसके सहयोगियों ने 5 साल से लगातार काम किया है. बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने देश के साथ-साथ यूपी की भी राजनीति बदल दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Pm narendra modi, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections