होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Navratri Special: प्रयागराज के इस मंदिर में नवरात्र पर गूंजता है मंत्रोचारण, हर दिन होती है अलग पूजा

Navratri Special: प्रयागराज के इस मंदिर में नवरात्र पर गूंजता है मंत्रोचारण, हर दिन होती है अलग पूजा

X
मां

मां आलोप शंकरी मंदिर

चैत्र नवरात्रि के इस पावन पर्व पर आलोक शंकरी मंदिर पर प्रतिदिन हजारों भक्तों का जमावड़ा उमड़ा रहता है. प्रातः काल से ही ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट : अमित सिंह

    प्रयागराज: शहर के चुंगी इलाके में मां आलोपशंकारी का मंदिर है. जहां नवरात्रि के नौ दिन मंत्र उच्चारण पाठ होता है. हर दिन पंडितों का समूह बोर से ही पाठ प्रारंभ कर देता है जो भी सायंकाल तक चलता है. यह प्रक्रिया प्रतिदिन मंदिर प्रांगण में की जाती है. खास बात यह है कि हर दिन अलग-अलग विधि से पूजन पाठ और श्रृंगार किया जाता है.दूसरी ओर जिस इलाके यह मंदिर स्थापित है. उस मोहल्ले का नाम भी अलोपीबाग मोहल्ला है.

    चैत्र नवरात्रि के इस पावन पर्व पर आलोक शंकरी मंदिर पर प्रतिदिन हजारों भक्तों का जमावड़ा उमड़ा रहता है. प्रातः काल से ही दर्शनार्थियों की लंबी कतारें प्रांगण के बाहर से ही लग जाती हैं. इस मंदिर की विशेष कथाएं पौराणिक ग्रंथों में दर्ज है. आचार्य लक्ष्मी कांत शास्त्री ने बताया कियह वही स्थान है. जहां माता सती का हाथ गिरा था. मंदिर प्रांगण में कोई भी प्रतिमा की स्थापना नहीं की गई है. माता के पालना स्वरूप का पूजन दर्शन किया जाता है.

    आपके शहर से (इलाहाबाद)

    इलाहाबाद
    इलाहाबाद

    चुनरी में लिपटे पालने की होती है पूजा

    मां दुर्गा के कई स्वरूप हैं, जिनके दर्शन-पूजन के लिए शक्तिपीठों में देवी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. देवी के इन मंदिरों में अपने विभिन्न रूपों में मां विद्यमान हैं. प्रत्येक मंदिर में मां के किसी न किसी अंग के गिरने की मूर्त निशानी मौजूद है, लेकिन संगम नगरी में मां सती का एक ऐसा शक्तिपीठ मौजूद है जहां न मां की कोई मूर्ति है और न ही किसी अंग का मूर्त रूप है. अलोपशंकरी देवी के नाम से विख्यात इस मंदिर में लाल चुनरी में लिपटे एक पालने का पूजन और दर्शन होता है.

    Tags: Allahabad news, Chaitra Navratri

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें