होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /'पूरब के ऑक्सफोर्ड' में नया प्रयोग, पढ़ाई के साथ 3 साल छात्रों को करना होगा ये काम

'पूरब के ऑक्सफोर्ड' में नया प्रयोग, पढ़ाई के साथ 3 साल छात्रों को करना होगा ये काम

Allahabad University News: अपने अनुशासन और सुंदर वातावरण के लिए मशहूर सर सुंदरलाल छात्रावास में इस बार छात्रों को आवंटि ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट : अमित सिंह
    प्रयागराज: पूरब का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इन दिनों एक अभिनव प्रयोग किया गया है, जिसकी तारीफ चारों ओर हो रही है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया लगभग समाप्त हो चुकी है. ऐसे में अब दूर प्रदेश जिलों से आए छात्रों को छात्रावास का आवंटन होना है. जिन की मेरिट सूची जारी कर दी गई है.

    अपने अनुशासन और सुंदर वातावरण के लिए मशहूर सर सुंदरलाल छात्रावास में इस बार छात्रों को आवंटित कमरे में एक पौधा भी रखना होगा. जिसे वह तीन साल तक अपने साथ रखेंगे. न केवल रखेंगे बल्कि उसका पूरी तरीके से देखभाल भी करेंगे. यह अभिनव प्रयोग छात्रावास के अधीक्षक डॉक्टर संतोष सिंह के द्वारा शुरू किया गया है. जिसकी चर्चा शिक्षा जगत में खूब हो रही है. ना केवल छात्र इसकी तारीफ कर रहे हैं, बल्कि तमाम बुद्धिजीवी भी पर्यावरण के प्रति इस बेहतरीन सजगता की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं.

    सबसे अधिक गई है मेरिट
    हॉस्टल के अधीक्षक डॉ संतोष सिंह का कहना है कि कई राज्यों के छात्र हॉस्टल लेने के लिए आ रहे हैं. हमने इस बार छात्रों को पर्यावरण के प्रति मित्र भाव और सामाजिक जिम्मेवारी के लिए जागृत करने का प्रयास किया है. उन्होंने आगे बताया कि सर सुंदरलाल छात्रावास अपने आप में एक मिसाल है. यही कारण है कि इस छात्रावास की मेरिट सर्वाधिक गई हुई है. यहां का अनुशासन और पढ़ाई का भव्य माहौल इसे प्रथम पायदान पर हमेशा रखता है.

    आपके शहर से (इलाहाबाद)

    इलाहाबाद
    इलाहाबाद

    हम आने वाले नव प्रवेशी छात्रों के लिए हर प्रकार की एक्टिविटी पर उनका ध्यान देते हैं. और उनके माता-पिता को समय-समय पर समुचित जानकारी और मार्गदर्शन भी प्रदान करते हैं ताकि छात्र अपने बेहतर उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर रहें.

    Tags: Allahabad news, Allahabad university, Prayagraj News, Uttar pradesh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें