होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /प्रयागराज के इस होटल में 'पाक नागरिकों की एंट्री बैन, नोटिस बना चर्चा का विषय

प्रयागराज के इस होटल में 'पाक नागरिकों की एंट्री बैन, नोटिस बना चर्चा का विषय

प्रयागराज होटल मिलन पैलेस

प्रयागराज होटल मिलन पैलेस

प्रयागराज में होटल मिलन पैलेस के बाहर एक नोटिस चस्पा दिया गया कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक यहां आएगा तो उसे कमरा नहीं दि ...अधिक पढ़ें

    उत्तर प्रदेश की संगमनगरी प्रयागराज में एक मिलन पैलेस में पाकिस्तानी नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. होटल के बाहर एक नोटिस चस्पा दिया गया कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक यहां आएगा तो उसे कमरा नहीं दिया जाएगा. ये नोटिस चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पर्चे को चुनावी निष्ठा से जोड़कर भी देखा जा रहा है.

    दरअसल, होटल मिलन पैलेस के बाहर 'पाकिस्तानी नागरिकों का प्रवेश प्रतिबंधित' का एक नोटिस लगा हुआ है. इसको लेकर होटल के मैनेजर का कहना है कि हमने पुलवामा हमले के बाद नोटिस लगा दिया था. कोई भी पाकिस्तानी नागरिक यहां नहीं आया है, लेकिन अगर वे आते हैं तो भी हम उन्हें कमरे आवंटित नहीं करेंगे. हम एक तरह से विरोध कर रहे हैं.




    जानकारी के मुताबिक, 'पाकिस्तानी नॉट अलाउड'  का परचा लगाने वाले इस होटल में कुछ दिन पहले एक बड़ा आयोजन हुआ था. जिसमें कई मंत्रियों ने शिरकत की थी. बताया जा रहा है कि नेताओं की निगाह में चढ़ने के लिए ये नोटिस चस्पा किया गया, ताकि इस पर चुनावी चर्चा हो.


    बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 हुए एक आत्मघाती हमले में भारत के 40 से अधिक सैनिक शहीद हो गए थे. हमला पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने किया था. हालांकि इस हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में 26 फरवरी को आतंकवादी के शिविरों पर हमला कर उनके ठिकनों को नष्ट कर दिया था.

    ये भी पढ़ें-

    प्रियंका का मोदी पर तंज, इनसे बड़ा कायर PM मैंने नहीं देखा

    लोकसभा चुनाव: छठे चरण में मेनका, संजय व मुकुट बिहारी, सब की है तैयारी

    भोजपुरी स्टार निरहुआ एक फिल्म के लिए लेते हैं इतनी फीस, अब तक की 45 फिल्में

    कानपुर में इस बाबा की हो रही चर्चा, 'मौत' के 4 घंटे बाद हुए थे जिंदा

    आपके शहर से (इलाहाबाद)

    इलाहाबाद
    इलाहाबाद

    Tags: Airstrike, Allahabad news, Pakistan, Prayagraj, Pulwama attack, Uttar pradesh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें