प्रयागराज होटल मिलन पैलेस
Prayagraj: Notice stating 'Entry of Pakistani nationals restricted' seen outside Hotel Milan Palace. Manager says, "We had put up the notice after Pulwama attack. No Pakistani national has come here but even if they come we won't allot them rooms. We're protesting in a way we can pic.twitter.com/GS9WrKoqIp
दरअसल, होटल मिलन पैलेस के बाहर 'पाकिस्तानी नागरिकों का प्रवेश प्रतिबंधित' का एक नोटिस लगा हुआ है. इसको लेकर होटल के मैनेजर का कहना है कि हमने पुलवामा हमले के बाद नोटिस लगा दिया था. कोई भी पाकिस्तानी नागरिक यहां नहीं आया है, लेकिन अगर वे आते हैं तो भी हम उन्हें कमरे आवंटित नहीं करेंगे. हम एक तरह से विरोध कर रहे हैं.
— ANI UP (@ANINewsUP) May 9, 2019
जानकारी के मुताबिक, 'पाकिस्तानी नॉट अलाउड' का परचा लगाने वाले इस होटल में कुछ दिन पहले एक बड़ा आयोजन हुआ था. जिसमें कई मंत्रियों ने शिरकत की थी. बताया जा रहा है कि नेताओं की निगाह में चढ़ने के लिए ये नोटिस चस्पा किया गया, ताकि इस पर चुनावी चर्चा हो.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 हुए एक आत्मघाती हमले में भारत के 40 से अधिक सैनिक शहीद हो गए थे. हमला पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने किया था. हालांकि इस हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में 26 फरवरी को आतंकवादी के शिविरों पर हमला कर उनके ठिकनों को नष्ट कर दिया था.
ये भी पढ़ें-
प्रियंका का मोदी पर तंज, इनसे बड़ा कायर PM मैंने नहीं देखा
लोकसभा चुनाव: छठे चरण में मेनका, संजय व मुकुट बिहारी, सब की है तैयारी
भोजपुरी स्टार निरहुआ एक फिल्म के लिए लेते हैं इतनी फीस, अब तक की 45 फिल्में
कानपुर में इस बाबा की हो रही चर्चा, 'मौत' के 4 घंटे बाद हुए थे जिंदा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Airstrike, Allahabad news, Pakistan, Prayagraj, Pulwama attack, Uttar pradesh news