1 लीटर संगम पानी का बोतल
रिपोर्ट : अमित सिंह
प्रयागराज. संगम का पवित्र गंगाजल अब दुनिया के कोने-कोने तक आसानी से पहुंचेगा. इसके लिए प्रयागराज में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने काम करना शुरू कर दिया है. प्रभारी मंत्री व जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने इस बोतलबंद गंगाजल को लॉन्च किया है.जिला प्रशासन ने इसे नए स्टार्ट के रूप में सहयोग देने का भी आश्वासन दिया है.
खास बात यह है कि इस गंगाजल की पैकिंग एक लीटर की बोतल में की गई है पहली बार देखने में ऐसा लगता है जैसे कि यह बिसलरी कि पानी का बोतल हो. एक लीटर गंगाजल की कीमत अभी 20 रुपये ही रखा गया है. त्रिवेणी प्रेरणा महिला संकुल समिति नानी की ओर से इस अभियान की शुरुआत की जा चुकी है. इसका उद्देश्य है कि एक तरफ जहां लोगों को आसानी से गंगाजल उपलब्ध हो सकेगा वहीं दूसरी ओर महिलाओं को इससे रोजगार भी मिलेगा.
रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर मिलेगा गंगाजल
रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से तमाम प्रमुख स्थानों पर भी इस खास गंगा जल की उपलब्धता हो सकेगी. स्वयं सहायता समूह की लगभग दो दर्जन महिलाएं इस योजना में कार्य कर रही हैं. इसके लिए सभी रेलवे स्टेशन पर बस स्टैंड व अन्य प्रमुख स्थानों पर वह गंगाजल को राहगीरों व यात्रियों को उपलब्ध कराएंगी.
तीनों नदियों का होता है समागम
प्रयागराज के संगम पर गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती का यहां मिलन होता है यही कारण है कि यहां के जल का महत्व अधिक बढ़ जाता है. विश्व के कोने-कोने से माघ मेला और कुंभ में यहां लोग स्नान करने के लिए आते हैं और साथ ही संगम के जल को अवश्य ले जाते हैं. मान्यता है कि इस जल को भक्त अपनी पूजा स्थल पर रखते हैं. यहां का जल को विदेशी भक्त अमेरिका, स्विट्जरलैंड कनाडा सहित तमाम विदेशों में भी ले जाते हैं. अब महिलाओं की इस पहल से देश और दुनिया से कोई भी इसे आसानी से प्राप्त कर सकता है.
.
Tags: Ganga river, Prayagraj Sangam
PHOTOS: मणिकर्णिका से लेकर नमो घाट तक... बनारस के ये 5 फेमस घाट नहीं देखे तो अधूरी समझें यात्रा
शादीशुदा हीरो संग अक्षरा सिंह की रोमांटिक PICS लीक, मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहने दिखी, मिली बधाइयां
प्यार के लिए तरसती रहीं आमिर खान की हीरोइन! 50 की उम्र में जी रहीं सिंगल जिंदगी, बिना शादी के ही बन गईं मां