होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, यूट्यूबर हीर खान गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, यूट्यूबर हीर खान गिरफ्तार

आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में यू-ट्यूबर हीर खान गिरफ्तार

आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में यू-ट्यूबर हीर खान गिरफ्तार

प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) के अनुसार यूट्यूबर हीर खान की तरफ से सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हिंदू देवी-देवत ...अधिक पढ़ें

प्रयागराज. सोशल मीडिया (Social Media) पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अश्लील और अभद्र वीडियो अपलोड करने वाली यूट्यूबर हीर खान (Youtuber Heer Khan) को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज करने के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. प्रयागराज पुलिस ने खुल्दाबाद थाने में यूट्यूबर हीर खान के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया था.

खुल्दाबाद पुलिस ने की कार्रवाई
इसके बाद एसओजी और खुल्दाबाद थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए यूट्यूबर हीर खान को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. खुल्दाबाद थाने में यूट्यूबर हीर खान से पुलिस पूछताछ कर रही है. यूट्यूब में पोस्ट किए गए वीडियो में हीर खान ने हिंदू देवी-देवताओं के लिए अभद्र और अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया था. यूट्यूब पर डाले गए वीडियो में हीर खान ने 3 मिनट 58 सेकेंड नॉन स्टॉप हिंदू देवी-देवताओं को गालियां भी दी थीं. फिलहाल पुलिस इस मामले में अब आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

FIR लिखने के चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, जिसमें हिंदू देवी-देवताओं के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही थी, जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना खुल्दाबाद में मुअसं 225/2020 धारा 153ए/505 भादवि व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्ता सना उर्फ हीर उर्फ परी पुत्री स्वर्गीय मोहम्मद हारून, निवासी 212 नरूल्ला रोड, थाना खुल्दाबाद, प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया. उसकी उम्र 28 वर्ष है.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

इलाहाबाद
इलाहाबाद

Tags: Allahabad news, Prayagraj News, UP police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें