Ayushman Bharat Yojana:प्रयागराज के 130 अस्पताल मनमानी कर रहे हैं.
रिपोर्ट : अमित सिंह
प्रयागराज. तीर्थराज प्रयागराज के 130 अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोटिस भेजा गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से भेजे गए इस नोटिस में कई बिंदुओं पर प्रश्न पूछे गए हैं. बता दें कि बीते 6 माह में आयुष्मान योजना के एक भी मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है. हैरानी की बात है कि इन 130 अस्पतालों शहर के कई बड़े निजी और सरकारी अस्पताल भी शामिल हैं.
प्रयागराज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशु पांडे ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि आयुष्मान भारत योजना के जो भी लाभार्थी हैं उनका मुफ्त में इलाज कराया जाए. प्रयागराज के कुछ अस्पताल लगातार अपनी मनमानी कर रहे हैं. इस बाबत हमने 130 अस्पतालों की सूची तैयार कर ली है.
सरकारी अस्पताल भी कर रहे लापरवाही
आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि इन अस्पतालों को नोटिस के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि 15 दिन के अंदर कम से कम तीन से चार आयुष्मान भारत योजना के पात्र मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज करें. यह क्रम आगे के लिए बनाए रखें. ऐसा न करने वाले अस्पतालों का आयुष्मान भारत योजना से संबद्धता खत्म कर दी जाएगी. इतना ही नहीं इन अस्पतालों का पंजीकरण भी निरस्त करने की प्रक्रिया की जाएगी.
साथ ही डॉक्टर राजेश ने बताया कि जिले में 9 सरकर सरकारी अस्पताल ऐसे हैं जो आयुष्मान भारत योजना के मरीजों को भर्ती करने में आनाकानी कर रहे हैं. ऐसे अस्पतालों के अधीक्षकों का वेतन रोके रोके जाने की तैयारी की गई है. सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान मित्र की तैनाती ना होने की वजह से मरीजों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. आयुष्मान मित्र तैनात करने की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही सभी सरकारी अस्पतालों में इन्हें तैनात कर दिए जाएंगे.
.
Tags: Allahabad news, Ayushman Bharat, Ayushman Bharat Cards, Ayushman Bharat scheme, Ayushman Bharat-National Health Protection Mission, Prayagraj News
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!