रिपोर्ट- प्राची शर्मा, प्रयागराज
शादियों का सीजन शुरू हो गया है इसी के साथ ही नए कपड़ों का ट्रेंड भी बाजार में दिखाई दे रहा है.हर शादी सीजन में कुछ खास तरह के डिजाइन,फैबरिक(fabric) और रंगों के कपड़ों की डिमांड होती है,जिसको पहन कर लोग अपने खास पल को यादगार बनाना चाहते हैं.हर साल शादी सीजन में कुछ नया ट्रेंड(trend) करता है.इन सबके बीच शादी में पहने जाने वाले तरह-तरह के कपड़ों(wedding dress) को खास महत्व दिया जाता है. वर्तमान में दूल्हा-दुल्हन, दोस्त-यार अलग-अलग रंग, डिज़ाइन, थीम आधारित कपड़े पहन रहे हैं, तो चलिए जानते हैं इस शादी सीजन 2022 में क्या है पहनावे में खास
आज हर फंक्शन (function) के लिए है कुछ खास परिधान(dress)
आज के दौर में दुल्हन अपने हर एक फंक्शन में अलग तरह के परिधान पहनती हैं.जैसे कॉकटेल पार्टी/बेचेलरेट पार्टी में पश्चिमी पहनावा (western dress) को महत्व देती हैं जिसमें वन पीस,फ्यूजन ड्रेस,जैकेट.हल्दी और मेहंदी में रंग के हिसाब से क्रॉप टॉप स्कर्ट, स्ट्रटै कट लहंगा,गरारा, शरारा,लॉन्ग कुर्ता स्कर्ट,अनारकली सूट,एंपायर लाइन गाउन जैसे परिधान(dress) पहनती हैं.अपनी शादी(wedding) के दिन दुल्हन और उनकी सहेलियां आज भी एथिनिक कपड़ो(ethnic wear)को ज्यादा महत्व दे रही हैं.रिसेप्शन(reception) में कुछ हटके पश्चिमी पहनावा के साथ दुल्हन(bride) लोगों के सामने आती हैं.पश्चिमी पहनावे में विभिन्न प्रकार के गाउन को शामिल किया जा सकता है.जैसे कि फ्लेयर्ड गाउन,एंपायर लाइन गाउन,लॉन्ग,मरमेड(mermaid), ट्रंपपेट(trumpet),बॉल गाउन(ball gown).
कुछ कपड़ों का फैशन आज भी है नया
वक्त बदल गया है,आज हम उस दौर में जी रहे हैं जहां हम सब कुछ बदलना चाहते हैं और आधुनिक होना चाहते हैं.ऐसे में कुछ पहनावे(dress) आज भी ऐसे हैं जो हमें हमारे संस्कार और संस्कृति से जोड़ते हैं.इस कड़ी में सबसे महत्वपूर्ण परिधान है साड़ी(saree). जी हां.. आज भी साड़ी लोग उतने ही उत्साह के साथ पहनते हैं जैसे पहले औरतें पहना करती थीं.आज भी बनारसी,कांजीवरम साड़ियों का क्रेज हैं.हां यह बात अलग है कि आज इसे कुछ आधुनिकता के साथ अपनाया गया है.जैसे कि आजकल महिलाएं कॉकटेल साड़ी,पटोला साड़ी, घरचोला साड़ी,साड़ी के साथ लॉन्ग जैकेट आदि पहनती हैं. फैशन एक्सपर्ट आस्था जयसवाल बताती हैं कि वर्तमान में गरारा और शरारा फिर से फैशन में है,महिलाएं इसकी अधिक डिमांड कर रही हैं.
.