1- बाजारों में पहुंच गए हैं आधुनिक और हल्के कंपोजिट सिलेंडर
प्रयागराज में भी आधुनिक कंपोजिट सिलेंडर, पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किए जा चुके हैं.कंपोजिट सिलेंडर, वर्तमान सिलेंडर की तुलना में 50% हल्के है. यह देखने में खूबसूरत और साथ ही ट्रांसपेरेंट भी है,कहने का मतलब इसमें एलपीजी के स्तर को देखा जा सकता है.यह पूरी तरह से जंग प्रतिरोधी है.अभी प्रयागराज, दिल्ली, फरीदाबाद,लुधियाना, मथुरा, बनारस, रायपुर, पटना जैसे शहरों में उपलब्ध है.
2- इंदिरा मैराथन में विजेताओं को बांटी गयी इनाम राशि
नियमानुसार इंदिरा मैराथन 2021 की प्रथम विजेता महिला और पुरुष क्रमशः नासिक की नीलिमा भरत ठाकुर और पुणे के वेलियब्बा को 2-2 लाख, द्वितीय विजेता प्रयागराज के अनिल सिंह और महाराष्ट्र की आरती पटेल को एक-एक लाख तथा हिमालय के हेतराम और मिर्जापुर की तापसी सिंह को 75-75 हजार मिले.साथ ही 11खिलाड़ियों को 10-10 हजार का सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |