प्रयागराज में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस पस्त नजर आ रही है. संगमनगरी में एक ही दिन में 6 लोगों की
से सनसनी फ़ैल गई. धूमनगंज के चौफटका में रास्ते के विवाद में तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. अभी चौफटका ट्रिपल मर्डर से पुलिस उबर भी नहीं पाई थी कि अल्लापुर में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद थरवई इलाके में डबल मर्डर से जिले की कानून-व्यवस्था बेपटरी नजर आ रही है.
रविवार देर शाम लालू यादव (35) और अजीत पासी (30) पर चापड़-कुल्हाड़ी से हमला करने के बाद दोनों को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. इस दौरान दो अन्य युवकों को भी गोली लगी, जिन्हें एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. फ़िलहाल लापरवाही बरतने पर धूमनगंज के एसएसआई तेज बहादुर को निलंबित कर दिया गया है. हत्याकांड से इलाके में तनाव का माहौल है.
चौफटका के अंटा में रहने वाला लालू पुत्र सुरेश यादव चौफटका ओवरब्रिज के नीचे सब्जी की दुकान चलाता था, जबकि उसका दोस्त चौफटका निवासी अजीत पुत्र बृजलाल यहीं पर पान की दुकान चलाता था. रविवार रात साढ़े आठ बजे लालू अपने दोस्त अजीत के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान घात लगाए बैठे आरोपियों ने चापड़-कुल्हाड़ी से दोनों पर हमला बोल दिया. इसके बाद दोनों को गोलियों से भून दिया. इस हमले में अजीत का भतीजा करण (25) व एक राहगीर आजाद भी गोली लगने से घायल हो गए. करण ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
चौफटका के बाद अल्लापुर में एक व्यक्ति सचिन को गोली मारी गई. आरोप है कि बच्चा पासी नमक युवक ने सचिन नामक व्यक्ति को गोली मार दी. पुलिस घायल सचिन को ले एसआरएन अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
तीन घंटे में चार हत्याओं की गुत्थी पुलिस सुलझा भी नहीं पाई थी कि थरवई थाना क्षेत्र के हसनपुर कोरारी गांव में पति- पत्नी की हत्त्या से हड़कंप मच गया. दोनों की हत्या कुल्हाड़ी और ईंट से करने की आशांका जताई जा रही है. हत्त्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 19, 2019, 07:26 IST