रिपोर्ट- प्राची शर्मा
प्रयागराज:- अगर इस शादी सीजन आपके घर भी कोई खास अवसर है जिस पर आप सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आप प्रयागराज के सबसे पुराने बाजारों में से एक चौक बाजार जा सकती हैं और अपनी तलाश खत्म कर सकती हैं.जी हां… शहर में स्थित चौक बाजार जिसे शहर का गहना कहा जाता है.चौक बाजार इन दिनों बेहद गुलजार है क्योंकि शादी सीजन चल रहा है.इसी के चलते सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि दूर-दूर से लोग चौक बाजार आ रहे हैं.शहर का चौक बाजार वह स्थान है जहां पर ट्रेंडी, खूबसूरत और किफायती दाम में सब कुछ उपलब्ध है.यहां पहनने के लिए ट्रेंड के कपड़े भी हैं,ज्वेलरी भी है, सजावट के सामान भी हैं और बहुत कुछ है जो लोगों को अपनी और आकर्षित करता है.
इन दिनों चौक का नजारा बेहद खूबसूरत है,बाजार की दुकानें अलग अलग तरीके के सामानों से सजी हैं और बाजार रोशन हो रहा है.खरीदारों की भारी भीड़ और दुकानदारों की भी व्यस्तता साफ नजर आ रही है.चौक बाजार में चूड़ी की दुकान रखने वाले मोहम्मद शाहबाज बताते हैं कि हमारी बाजार में बड़े़-बड़े ब्रांड के सामान बेचे और खरीदे जाते हैं.यह वह स्थान है जहां हर वर्ग के लिए सामान उपलब्ध है.अमीर और गरीब हर कोई यहां खरीदारी कर सकता है.अरशद जिनकी चौक के बाजार में लगभग 30 सालों से कॉस्मेटिक की दुकान है.वह बताते हैं कि वैसे तो चौक का बाजार हमेशा भरा रहता है लेकिन शादी सीजन में हमारी मेहनत बढ़ जाती है.क्योंकि इस वक्त सुबह-शाम खरीदार भारी संख्या में यहां आते हैं.वह किसी खास चीज की तलाश में होते हैं और यकीन मानिए उनकी तलाश चौक के इस बाजार में आकर खत्म हो जाती है.मो. उजैद जिनकी चौक बाजार में ज्वेलरी की दुकान है वह बताते हैं कि आम दिनों में चौक बाजार रात 9:00 बजे तक बंद हो जाता है.लेकिन शादी सीजन में भीड़ को देखते हुए यह बाजार लगभग 11:00 बजे तक खुला रहता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Stock Market : उतार-चढ़ाव भरे बाजार में 26 फीसदी तक रिटर्न देंगे 4 शेयर, एक्सपर्ट हैं बुलिश, देखें डिटेल्स
PHOTOS: कुरुक्षेत्र में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया पर्दाफाश, महिला समेत 3 को इस हालत में पकड़ा
30 Years Of Shah Rukh Khan: शाहरुख खान ऐसे ही नहीं बने 'बॉलीवुड के बादशाह', दर्ज हैं ये रिकॉर्ड