होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Prayagraj: प्रेगनेंट महिलाओं को बिना डोनर मुफ्त में मिलेगा खून, तीमारदारों को मिली बड़ी राहत

Prayagraj: प्रेगनेंट महिलाओं को बिना डोनर मुफ्त में मिलेगा खून, तीमारदारों को मिली बड़ी राहत

रक्त संग्रहालय में उपस्थित कर्मी

रक्त संग्रहालय में उपस्थित कर्मी

Prayagraj News: प्रयागराज के सीएमओ डॉ. आशु पांडे कहते हैं कि गर्भवती महिलाओं को तत्काल ब्लड उपलब्ध होगा. इसके लिए संबंध ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अमित सिंह

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अच्छी खबर है. अब शहर की गर्भवती महिलाओं को ब्लड बैंक से बिना किसी डोनर के ब्लड आसानी से मिल सकेगा. प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं. जहां प्रयागराज के सीएमओ ने सभी ब्लड बैंक को डायरेक्शन जारी कर दिया है.

बता दें कि बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं गर्भावस्था के दौरान ब्लड की कमी से जूझती रहती हैं. ब्लड के लिए महिला के तीमारदारों को ब्लड डोनर की व्यवस्था करना पड़ जाता है. इस व्यवस्था से लोगों को गर्भवती महिलाओं को सहूलियत मिलेगी और समस्या का निदान होगा.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

इलाहाबाद
इलाहाबाद

ब्लड बैंक नहीं करेगा मनमानी
उत्तर प्रदेश सरकार स्तर से निर्देश दिया गया है कि यदि गर्भवती महिला का तीमारदार गर्भवती के लिए ब्लड की मांग के लिए ब्लड बैंक जाता है, तो अस्पताल कर्मी उसे मना नहीं कर सकते हैं. बिना किसी शुल्क और दबाव के आसानी से उसे ब्लड दिया जाएगा. दरअसल मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों पर केंद्रित किया जा रहा है. इसी उद्देश्य के मद्देनजर यह व्यवस्था संचालित की जा रही है.

इस प्रक्रिया का रखना होगा ध्यान
तीमारदार को ब्लड बैंक में सुनिश्चित करना होगा कि वह जो ब्लड देने आया है. वह गर्भवती महिला के लिए ही चाहिए. इसके लिए डॉक्टर का पर्चा होना आवश्यक होगा. प्रयागराज के सीएमओ डॉ. आशु पांडे कहते हैं कि गर्भवती महिलाओं को तत्काल ब्लड उपलब्ध होगा. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. बता दें कि प्रयागराज में 3 सरकारी ब्लड बैंक एसआरएन बेली और काल्विन है.

Tags: Allahabad news, Blood bank, Deputy CM Brajesh Pathak, Prayagraj News, Pregnant woman, Yogi government

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें