Prayagraj News: सपा के राष्ट्रीय महासचिव सलीम इकबाल शेरवानी ने रामचरितमानस विवाद का नहीं किया समर्थन
प्रयागराज. रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान देकर जहां सपा नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य साधु-संतों और सनातनियों के निशाने पर आ गए हैं. इसके साथ ही सपा मुखिया अखिलेश यादव भी उनका समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी ने रामचरितमानस पर की गई टिप्पणी का समर्थन नहीं किया. मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा है कि मैंने गीता और कुरान को कभी लड़ते नहीं देखा. जबकि गीता और कुरान के नाम पर लड़ने वालों को कभी उसे पढ़ते नहीं देखा.
उन्होंने यह भी कहा है कि संविधान किसी को दूसरे धर्म के बारे में टिप्पणी करने की इजाजत नहीं देता. सपा नेता ने कहा कि रामचरितमानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. रामचरितमानस को लेकर हो रही बयानबाजी से पार्टी को नुकसान के सवाल पर कहा है कि पार्टी ने ऐसी रणनीति तैयार की है कि वोट ना बटे.
80 फीसदी हिंदुओं की वजह से मैं सुरक्षित
उन्होंने कहा कि ‘मैं एक मुसलमान हूं और इस देश में अगर मैं अपने आपको सुरक्षित महसूस करता हूं, एक सेकुलर मुल्क में रहता हूं, तो इसका पूरा क्रेडिट 80 फ़ीसदी हिंदुओं को जाता है. वही मुझे सुरक्षित महसूस कराते हैं.’ सपा नेता सलीम इकबाल शेरवानी ने कहा है कि पिछले 5 -6 सालों में मुल्क का माहौल खराब करने की कोशिश की गई. लेकिन मैंने पहली भी सांस यहीं ली और आखिरी सांस भी यही लूंगा. उन्होंने कहा कि मुल्क की बेहतरी के लिए सबको कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा. सपा नेता ने कहा कि अगर जनता यह तय कर ले कि बगैर विकास के वोट नहीं देंगे तो कोई नेता बिना काम किए चुनाव नहीं जीत सकता है. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के बाद पहली बार संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे सलीम इकबाल शेरवानी का सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Prayagraj News, Swami prasad maurya
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत
Realme-Xiaomi की बोलती होगी बंद! 13 हजार से कम में Samsung लाया 5G फोन, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन!