प्रयागराज. छात्रों के उग्र एवं हिंसक प्रदर्शन के बाद रेलवे महकमे में सुगबुगाहट होने के संकेत मिलने लगे हैं. रेलवे भर्ती बोर्ड (इलाहाबाद क्षेत्र) ने अब छात्रों और अभ्यर्थियों की शिकायतों को सुनने के लिए विशेष शिविर लगाने का फैसला किया है. अभ्यर्थियों की नाराजगी दूर करने के लिए RRB 28 जनवरी से इलाहाबाद क्षेत्र के तीन जगहों पर कैंप लगाने जा रहा है, जहां छात्र अपनी आपत्तियां या शिकायतें दर्ज करवा सकेंगे. आरआरबी ने प्रयागराज, आगरा और झांसी में विशेष शिकायत निवारण शिविर लगाने का फैसला किया है. इसके साथ ही ऑनलाइन भी शिकायत दर्ज करवाए जा सकेंगे. आरआरबी इलाहाबाद के चेयरमैन रिजवान अहमद जमाली ने यह जानकारी दी है.
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से लगाए जाने वाले कैंप में शिकायतें सुनने के साथ ही छात्रों से सुझाव भी मांगे जाएंगे. इस शिविर में प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम के 4 बजे तक शिकायतें दर्ज करवाई जा सकेंगी. आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा को लेकर खासकर बिहार और उत्तर प्रदेश में हजारों की तादाद में छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया था. कई जगहों पर ट्रेनों में आग लगा दी गई थी तो कई स्थानों पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था. छात्रों के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे को कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था. अब रेलवे छात्रों की नाराजगी को दूर करने की कवायद में जुट गया है.
प्रतिदिन बोर्ड को भेजी जाएंगी शिकायतें
आरआरबी-इलाहाबाद के चेयरमैन रिजवान अहमद जमाली ने बताया कि कैंप में दर्ज की गई शिकायतें रोजाना रेलवे बोर्ड को भेजी जाएंगी. समस्याओं और शिकायतों पर विचार करने के लिए रेलवे बोर्ड उच्चस्तरीय समिति बनाएगी जो इन पर विचार करेगी. रिजवान अहमद ने बताया कि यह विशेष कैंप 28 जनवरी से 16 फरवरी तक काम करेगा. उच्चस्तरीय समिति इन सभी मसलों पर विचार करेगी, जिसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा. रिजवान अहमद जमाली के मुताबिक, कैंप में आने वाले अभ्यर्थियों को संतुष्ट करने की कोशिश की जाएगी. इसके लिए डिवीजन लेवल के अफसर खुद कैंप में मौजूद रहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Railway news, RRB Recruitment