होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /196 मंडल और 373 बस्तियों में दस्तक देने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करेगा RSS, जानें क्या है सुप्त शक्ति योजना?

196 मंडल और 373 बस्तियों में दस्तक देने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करेगा RSS, जानें क्या है सुप्त शक्ति योजना?

गांव-गांव तक पहुंचेगी आरएसएस

गांव-गांव तक पहुंचेगी आरएसएस

 प्रांत प्रचारक रमेश जी ने कार योजना के बिंदुओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि शाखा के आधार पर व्यक्ति निर्माण तथा व्य ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अमित सिंह
प्रयागराज: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तीव्र गति से विस्तार कार्य योजना में लयबद्ध है. प्रयाग विभाग के सभी मंडलों एवं बस्तियों में 2024 तक संघ की शाखाओं को पहुंचाने की वैश्विक एवं ठोस कार्य योजना तैयार कर ली गई है. 196 मंडल और 373 बस्तियों में पहुंचने के लिए युद्ध स्तर पर स्वयंसेवक कार्य करेंगे.इसके लिए नैनी के माधव ज्ञान केंद्र इंटर कॉलेज में खंड से प्रांत स्तर तक के पदाधिकारियों एवं विचार परिवार की प्रांत प्रचारक रमेश की उपस्थिति में पूरे दिन भर बैठक चली. जहां विभिन्न कार्य योजनाओं को अंतिम रूप दिया गया.

अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में पारित प्रस्ताव तथा कार्य योजना के क्रियान्वयन के लिए यह महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी. उद्घाटन सत्र में प्रांत प्रचारक रमेश जी ने कार योजना के बिंदुओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि शाखा के आधार पर व्यक्ति निर्माण तथा व्यक्ति के आधार पर समाज निर्माण एवं समाज निर्माण से राष्ट्र निर्माण, यह हमारी योजना का मुख्य आधार है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आवाहन किया कि समाज कि 80 फीसद सुप्त शक्ति का जागरण कर प्रयागराज विभाग को सभी मंडलों बस्तियों से शाखा युक्त पूर्ण विभाग बनाएं.

कार्यकर्ता करें युद्ध स्तर पर काम
प्रयागराज विभाग के सभी 5 जिलों में 196 मंडल तथा 373 बस्तियां है. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि सभी कार्यकर्ता अपनी अपनी इकाइयों में सामाजिक सद्भाव की बैठक आयोजित कर समरस एवं सशक्त समाज के लिए जमीनी स्तर पर काम करना प्रारंभ कर दें. जिससे वैभवशाली सशक्त राष्ट्र का सपना साकार हो सके. इसके लिए मंडल स्तर पर पूर्णकालिक विस्तारक भेजने की भी योजना को अंतिम रूप दिया गया है. बैठक में कार्यकर्ताओं से कहा गया कि तैयार की गई रणनीति के अनुसार युद्ध स्तर पर रचनात्मक कार्य में लग जाएं. बैठक में मई माह में लगने वाले संघ शिक्षा वर्ग, शिक्षक वर्ग की तिथि एवं कार्य योजना की जानकारी भी दी गई. द्वितीय सत्र में जिला के अनुसार बैठक आयोजित की गई. समापन सत्र को सह प्रांत कार्यवाह डॉ राज बिहारी ने संबोधित किया.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

इलाहाबाद
इलाहाबाद

Tags: Prayagraj News, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें