प्रयागराज:-अप्रैल के पहले सप्ताह में ही गर्मी अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है.प्रयागराज में इन दिनों मौसम के तेवर सख्त है,आसमान से लगातार आग बरस रही है.अब गरम हवाएं लोगों को परेशान कर रहीं हैं और घर में ही रहने पर मजबूर कर रही हैं.पिछले दिनों प्रयागराज में तापमान 42.8 डिग्री दर्ज किया गया,इसमें लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है.पिछले एक पखवाड़े में तापमान में भारी उछाल आया है पिछले महीने की 23 मार्च को अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री दर्ज किया गया.बुधवार को यही तापमान 42.8 डिग्री रहा.हाल ही में प्रयागराज का अधिकतम तापमान 43 डिग्री को भी पार कर गया जो प्रदेश में सबसे ज्यादा दिन रहा.स्वास्थ्य जानकारों का कहना है कि इतनी प्रचंड गर्मी नुकसानदेह हो सकती है.यह स्किन डैमेज,हीट स्ट्रोक,फूड प्वाइजन,बॉडी मेटाबोलिज्म एक्टिविटीज को प्रभावित कर सकता है.
पानी बिजली संकट ने भी बढ़ाई लोगों की मुसीबतें
गर्मी बढ़ने के साथ शहर में बिजली की अघोषित कटौती भी होने लगी है, इससे लोगों के सामने जल आपूर्ति की भी परेशानी खड़ी हो गई है.टैगोर टाउन, तेलियरगंज,राजापुर, करैलबाग,करेली,कल्याणी देवी आदि इलाकों में पानी और बिजली का संकट अधिक गहरा गया है.जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.
(रिपोर्ट-प्राची शर्मा, प्रयागराज)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|