होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद के बाद बढ़ाई गई बीजेपी MLA सिद्धार्थनाथ सिंह की सुरक्षा, जानें क्यों?

माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद के बाद बढ़ाई गई बीजेपी MLA सिद्धार्थनाथ सिंह की सुरक्षा, जानें क्यों?

BJP विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह की बढ़ाई गई सुरक्षा (फाइल फोटो)

BJP विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह की बढ़ाई गई सुरक्षा (फाइल फोटो)

Allahabad News: उमेश पाल अपहरण केस में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद बीजेपी विधायक व पूर्व कैबिन ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बीजेपी विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है
26 मार्च 2022 के आदेश की समीक्षा करते हुए सुरक्षा मानकों को पूरा किया गया है

प्रयागराज. उमेश पाल अपहरण केस में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद बीजेपी विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 26 मार्च 2022 के आदेश की समीक्षा करते हुए सुरक्षा मानकों को पूरा किया गया है. इसके तहत सिद्धार्थनाथ सिंह के लखनऊ स्थित आवास पर 24 घंटे सशस्त्र सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. इसके अलावा प्रयागराज में भी एक अतिरिक्त प्रोटेक्टिव सर्विस ऑफिसर यानी पीएसओ की तैनाती की गई है. एलआईयू की जांच रिपोर्ट के बाद यह सुरक्षा बढ़ाई गई है. सिद्धार्थनाथ सिंह के काफिले में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है.

गौरतलब है कि बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के दबदबे वाली शहर पश्चिमी विधानसभा सीट पर 2017 में सिद्धार्थ नाथ ने पहली बार कमल खिलाया था. इसके बाद 2022 में दूसरी बार पहले से भी ज्यादा मतों के अंतर से उन्होंने जीत दर्ज की थी. हालांकि 2022 में उन्हें योगी मंत्रिमंडल में मंत्री नहीं बनाया गया, लेकिन 26 मार्च 2022 को संयुक्त सचिव यूपी शासन विनय कुमार सिंह ने डीएम व एसएसपी प्रयागराज को एक पत्र जारी किया था. इस पत्र में मंत्री रहते हुए दी गई सुरक्षा को यथावत बनाए रखने का आदेश दिया गया था.

कहा जा रहा है कि सिद्धार्थनाथ सिंह को दी गई इस सुरक्षा में कुछ खामियां थी. जिसके बाद उमेश पाल अपहरण केस में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई जाने के बाद उनकी सुरक्षा की दोबारा समीक्षा की गई. जिसके बाद सिद्धार्थनाथ सिंह की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया गया. हालांकि सूत्रों का कहना है कि यह सुरक्षा 26 मार्च 2022 के आदेश के तहत ही बढ़ाई गई है.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

इलाहाबाद
इलाहाबाद

Tags: Allahabad news, Siddharthnath singh

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें