एसएसपी ने कहा है कि किसी दोषी को कतई की बक्शा नहीं जाएगा.
प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को एक बार फिर से नैनी थाना क्षेत्र के गंगोत्री नगर फ्लाईओवर के नीचे बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. प्रयागराज में मलहरा रेलवे क्रासिंग पर दिनदहाड़े हुई इस दुस्साहसिक वारदात से नैनी इलाके में हड़कंप मच गया. हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची नैनी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक युवक की पहचान (40) वर्षीय ब्रजेश सिंह के रूप में हुई है. मौके पर पहुंचे एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया है कि युवक के सिर में गोली लगी है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
उधर, नवाबगंज इलाके के रामपुर गांव के (30) वर्षीय नीरज मिश्रा का रेलवे ट्रैक पर आज सुबह शव मिलने पर परिवार के लोग आक्रोशित होकर शव के पास धरने पर बैठ गए. कत्ल का आरोप लगाते हुए वे एसएसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए. घटनास्थल पर सीओ सोरांव कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर परिवार के लोगों से बात कर रहे हैं. नीरज के पिता शिवमूरत मिश्रा का निधन हो चुका है. घटना पर अभी रहस्य बना हुआ है. वहीं परिजनों का आरोप है कि नीरज का शव हत्या के बाद शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.
लाउडस्पीकर हटवाने पर राज ठाकरे ने की CM योगी की तारीफ, कहा- ‘महाराष्ट्र में योगी नहीं भोगी हैं’
एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक शुरुआती जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि दीपू शर्मा नाम के किसी व्यक्ति से मृतक की पुरानी रंजिश थी और रुपयों के लेन-देन का विवाद था. एसएसपी ने कहा है कि मामले में परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर नामजद एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर साक्ष्यों के आधार पर मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने कहा है कि किसी दोषी को कतई की बक्शा नहीं जाएगा.
.
Tags: Allahabad news, CM Yogi, Prayagraj News, Prayagraj Police, Up crime news, UP Police उत्तर प्रदेश, Yogi government
शादीशुदा हीरो संग अक्षरा सिंह की रोमांटिक PICS लीक, मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहने दिखी, मिली बधाइयां
प्यार के लिए तरसती रहीं आमिर खान की हीरोइन! 50 की उम्र में जी रहीं सिंगल जिंदगी, बिना शादी के ही बन गईं मां
द ओवल में इन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया है गदर, बनाए हैं सबसे अधिक रन, एक्टिव बैटर केवल 1