होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /प्रयागराज जंक्शन पर खुलेगा प्रदेश का पहला कोच रेस्टोरेंट, जानिए क्या-क्या मिलेगी खास सुविधाएं

प्रयागराज जंक्शन पर खुलेगा प्रदेश का पहला कोच रेस्टोरेंट, जानिए क्या-क्या मिलेगी खास सुविधाएं

प्रयागराज रेस्टोरेंट लुक

प्रयागराज रेस्टोरेंट लुक

पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि रेस्टोरेंट की तैयारी मंडल के वाणिज्य विभाग की ओर से की जा रही है. उम्मीद है कि इसी वर्ष इसक ...अधिक पढ़ें

अमित सिंह
प्रयागराज :
मील ऑन व्हील अभियान के तहत रेलवे के पुराने कोच को बेहतरीन साज सज्जा के साथ अब रेस्टोरेंट का लुक दिया जाएगा. इसके लिए उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जंक्शन पर खोलने की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू की जा रही है. खास बात यह है कि इसका लुक बेहद आकर्षक और खूबसूरत बनाया जाएगा. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया अगले वित्तीय वर्ष के अंतर्गत शुरू की जाएगी. रेस्टोरेंट्स को चलाने की जिम्मेदारी तय किए गए फार्म की होगी, जो कोच के अंदर नए डिजाइन में साथ-साथ इसे तैयार करेगी.

उत्तर मध्य रेलवे में वर्ष 2019 के अंतिम समय में रेलवे की ओर से अनुपयोगी घोषित किए जा चुके पुराने कोचों को एक बेहतरीन रेस्टोरेंट लुक दिए जाने की तैयारी की गई थी. वर्ष 2020 में करोना आने की वजह से या प्रोजेक्ट रुक गया था. स्थिति अनुकूल होने के कारण एक बार फिर रेलवे प्रशासन ने इस रेस्टोरेंट को पर काम करना शुरू कर दिया है. खास बात यह है कि देश में अभी मुंबई सीएसटी, नागपुर और भोपाल आदि रेलवे स्टेशन परिसर में कोच रेस्टोरेंट चल रहे हैं. इसमें प्रयागराज का भी नाम जल्द ही शामिल होगा. प्रयागराज यूपी का पहला स्टेशन होगा जहां इस तरह का रेस्टोरेंट खोला जाएगा .

प्लेटफार्म की तरह संगीत सुनने को मिलेगा
जानकारी के अनुसार जंक्शन पर रेस्टोरेंट के लिए प्रयागराज मंडल ट्रेनों के दो पुराने कोच मिलेंगे. टेंडर लेने वाली एजेंसी को इसकी मरम्मत करवाकर उसे ही रेस्टोरेंट का आकार देना होगा. इसके अतिरिक्त साज-सज्जा भी कुछ भी इसी तरह होगी ताकि यात्रियों को लगे या किसी तरह चलती फिरती ट्रेन में सफर कर रहे हैं उन्हें लग्जरी व्यवस्था की अनुभूति हो. अन्य खास बात है कि इस रेस्टोरेंट के अंदर यात्रियों को संगीत भी इसी तरह सुनने को मिलेगा.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

इलाहाबाद
इलाहाबाद

पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि रेस्टोरेंट की तैयारी मंडल के वाणिज्य विभाग की ओर से की जा रही है. उम्मीद है कि इसी वर्ष इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. महाकुंभ से पहले लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा.

Tags: Allahabad news, Indian Railways, Prayagraj News, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें