रिपोर्ट : अमित सिंह
प्रयागराज. आज के युग मेहनत हर कोई करता है, लेकिन सही दिशा, सकारात्मक सोच और नियमितता का समन्वय आपको नए लेवल पर ले जाता है. ये कहना है कि घर-घर हेल्थ सेवाएं पहुंचा रहे सर्वेश पाल का. खास बात यह है कि महीने भर पहले ही उन्होंने अपना नया स्टार्टअप शुरू किया और इतने कम समय में डेढ़ लाख से अधिक का कारोबार कर लिया है. इनकी खास बात यह है कि अपने काम को समाज सेवा के दृष्टिकोण से देखते हैं. यदि किसी भी जरूरतमंद को पैसे का आभाव रहता है, तो उसे निःशुल्क सेवाएं भी प्रदान करते हैं.
प्रयागराज में रहने वाले सर्वेश मूल रूप से फतेपुर स्थित धाता के निवासी हैं. अपने संघर्षों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि मेरे पास दस हजार की पूंजी भी नहीं थी, जिससे मैं यह काम शुरू कर सकूं. परिवार में पिता किसान और माता गृहणी हैं. इसके कारण पिता भी आर्थिक रूप से कोई मदद नहीं कर पाए. दोस्तों से तीन हजार लेकर उधार लिया और काम शुरू कर वेबसाइट बनाई. हफ्ते भर के भीतर दो क्लाइंट मिल गए. इसके बाद उनसे जो मुनाफा हुआ उसे कंपनी में लगाते रहे. नतीजा यह हुआ कि महीने भर में 30 से अधिक क्लाइंट मिल गए.
ऐसे मिली प्रेरणा
सर्वेश ने बताया कि कोविड-19 के दौरान उन्होंने अपने दो निजी लोगों को खोया. दरअसल उनको समय पर जरूरी मेडिकल सेवाएं नहीं मिल पाई थीं. इसी बात से प्रेरणा लेते हुए घर-घर तक मेडिकल सेवाएं उपलब्ध कराने की ठानी. काफी शोध के बाद उन्होंने दिसंबर 2022 में इस फील्ड में अपनी कंपनी बनाई. डेढ़ महीने के भीतर काम प्रगति पर आ चुका है. कुल 16 लोगों की टीम बन चुकी है.
अमेरिका के क्लाइंट भी ले रहे सेवा
सर्वेश ने न्यूज़ 18 लोकल को अपने दस्तावेज दिखाते हुए यह बताया कि उनका एक क्लाइंट अमेरिका का भी है. जिनके माता-पिता प्रयागराज में रहते हैं. उन्होंने एक महीने के लिए उनकी देखभाल के लिए हमें जिम्मेदारी सौंपी है. खास बात यह है कि 15 दिन बीत गए और हमारी सुविधाओं से वह बेहद खुश हैं. हमारा प्रयास है कि हम भारत कोने कोने तक पहुचें, जिससे समाज स्वास्थ्य रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Allahabad news, Prayagraj News, Success Story
शादीशुदा डायरेक्टर से प्यार कर बैठी थीं आशा पारेख, बाद में जो अंजाम हुआ, उसे जान हैरान रह जाएंगे
400 रुपये से कम में खरीदें Redmi का सस्ता फोन, अमेजन दे रही बंपर छूट, डुअल कैमरा सेटअप से लैस है डिवाइस
5 भारतीय दिग्गज, जो नहीं जड़ सके IPL में एक भी शतक, इंडिया के लिए 20 सेंचुरी जड़ने वाला भी लिस्ट में शामिल