होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Tragic Love Story: फेसबुक पर हुई दोस्ती, मंदिर में थामा हाथ और वैलंटाइंस वीक में लगा ली फांसी

Tragic Love Story: फेसबुक पर हुई दोस्ती, मंदिर में थामा हाथ और वैलंटाइंस वीक में लगा ली फांसी

प्रतीकात्मक चित्र

प्रतीकात्मक चित्र

Wife Attempted Suicide: सोशल मीडिया पर शुरू हुई विजय और पूर्णिमा की प्रेम कहानी शादी की दहलीज पर पहुंची और फिर 8 महीने ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : अमित सिंह

प्रयागराज. वैलेंटाइंस वीक में एक प्रेम कहानी का भयावह अंत हो गया. सोशल मीडिया पर शुरू हुई यह प्रेम कहानी शादी की दहलीज पर पहुंची और फिर 8 महीने में ही फांसी के फंदे पर जाकर खत्म हो गई. प्रेमी से पति बने युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. यह देख पत्नी ने भी अपनी नस काटकर जान देने की कोशिश की. वह अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है.

यह मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का है. यहां उत्तरांव थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद में रहनेवाले विजय कुमार मोदनवाल (24) का रविवार रात अपनी पत्नी पूर्णिमा से विवाद हो गया था. बताया जा रहा है कि झगड़े के बाद विजय इतने गुस्से में था कि उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया था. बाद में उसी कमरे में उसने फंदा बनाकर फांसी लगा ली.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

इलाहाबाद
इलाहाबाद

पत्नी के होश उड़े

थोड़ी देर बाद पत्नी ने दरवाजा खोला तो विजय फांसी पर लटका हुआ था. यह देखकर उसके होश उड़ गए. बताया जा रहा है कि उसने भी ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली. परिजन उसे तुंरत अस्पताल लेकर गए, जहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है.

फेसबुक पर दोस्ती, मंदिर में शादी

पूर्णिमा (30) मूल रूप से वाराणसी की रहनेवाली है. उसकी और विजय की पहचान फेसबुक पर हुई थी. यहां से शुरू हुई दोस्ती बाद में प्यार में बदली और 8 महीने पहले दोनों ने सीतामढ़ी मंदिर में शादी रचा ली. परिजनों ने इस शादी का विरोध किया था, फिर भी दोनों ने भगवान को साक्षी मानकर एक-दूसरे का हाथ थाम लिया.

पांच भाइयों में सबसे छोटा

विजय पांच भाइयों में सबसे छोटा था. वह घर के बाहर ही किराने की दुकान चलाता था. इसी से परिवार का गुजारा होता था. भाइयों के अलावा घर में मां शोभा भी हैं. बेटे की मौत के बाद वे गहरे सदमे में हैं. वहीं, पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Tags: Allahabad news, Love Story, Valentine week

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें