होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /फाफामऊ पुल पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर! दोनों चालक समेत एक बाइक सवार की भी मौत

फाफामऊ पुल पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर! दोनों चालक समेत एक बाइक सवार की भी मौत

रेलिंग तोड़कर गंगा नदी के पुल पर लटका ट्रक

रेलिंग तोड़कर गंगा नदी के पुल पर लटका ट्रक

Road Accident in Prayagraj: दरअसल तेज रफ्तार से आ रहे दो ट्रकों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई. इस टक्कर के बाद ए ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

चंद्रशेखर आजाद सेतु पर भीषण सड़क हादसा
सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई

प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में शुक्रवार सुबह फाफामऊ के चंद्रशेखर आजाद सेतु पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा गंगानगर इलाके के फाफामऊ में गंगा नदी के चंद्र शेखर आजाद सेतु पर सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ. पुलिस ने तीनों शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है. हालांकि शवों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई. हादसे के बाद पुल पर जाम की स्थिति बनी रही. पुलिस ट्रकों को क्रेन के माध्यम से हटाने की प्रयास में लगी हुई है.

दरअसल, तेज रफ्तार से आ रहे दो ट्रकों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई. इस टक्कर के बाद एक ट्रक पुल के नीचे जा गिरा. ट्रक के 100 फीट नीचे गिरने से उसके परखच्चे उड़ गए. जबकि दूसरा ट्रक पुल की रेलिंग तोड़कर हवा में लटक गया. हादसे की सूचना पर फाफामऊ और शिवकुटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुल के नीचे गिरे ट्रक में मृत पड़े दो शवों को बाहर निकाला गया. वहीं दोनों ट्रकों की टक्कर की चपेट में आने से एक बाइक सवार भी पुल के नीचे चला गया. जिसकी भी मौके पर ही मौत हो गई.

ज्वेलरी शॉप में सुरंग खोदकर पहुंचे चोर, नोट छोड़ा-‘सॉरी, भाई मजबूरी है…फर्श बहुत मजबूत है’

आपके शहर से (इलाहाबाद)

इलाहाबाद
इलाहाबाद
थानाध्यक्ष फाफामऊ आशीष सिंह सिसोदिया का कहना है कि शहर की ओर से गिट्टी से लदा ट्रक आ रहा था. जबकि फाफामऊ की ओर से मिनी ट्रक आ रहा था, जिसमें पार्सल लदा हुआ था. दोनों ट्रकों की रफ्तार तेज होने से आपस मे भिड़ंत हो गई. जिसकी वजह से यह बड़ी घटना हुई है. फिलहाल फाफामऊ पुल पर ट्रैफिक को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है.

Tags: Prayagraj News, Train accident, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें