होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /उमेश पाल मर्डर केस: UP के नैनी सेंट्रल जेल में छापा, अतीक अहमद के बेटे अली का बैरक भी खंगाला गया

उमेश पाल मर्डर केस: UP के नैनी सेंट्रल जेल में छापा, अतीक अहमद के बेटे अली का बैरक भी खंगाला गया

यूपी की नैनी जेल में जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी की है

यूपी की नैनी जेल में जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी की है

Raid In Naini Jail: नैनी सेंट्रल जेल में पुलिस प्रशासन के अफसरों ने औंचक निरीक्षण के रूप में छापा मारा. नैनी की इसी जेल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

नैनी सेंट्रल जेल में ही बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद का दूसरे बेटा भी बंद है
अली अहमद के बैरक में भी प्रशासन ने छापेमारी की
रेड के दौरान पुलिस को कोई भी आपत्तिजनक चीजें नहीं मिली हैं

प्रयागराज. उमेश पाल शूटआउट के बाद यूपी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. शुक्रवार को पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने नैनी सेंट्रल जेल में औंचक छापा मारा. एडीएम सिटी मदन कुमार और डीसीपी यमुनानगर संतोष कुमार मीणा के नेतृत्व में करीब एक घंटे तक नैनी सेंट्रल जेल में भारी पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी की कार्रवाई की गई. इस दौरान आला अधिकारियों ने हर एक बैरक की तलाशी ली और नैनी सेंट्रल जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के दूसरे बेटे अली अहमद के बैरक में भी जाकर जांच पड़ताल की गई और सघन तलाशी ली गई.

इस दौरान पुलिस प्रशासन के अफसरों ने जेल के अस्पताल का भी निरीक्षण किया. पुलिस प्रशासन के अफसरों की छापेमारी से जेल के कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा. नैनी सेंट्रल जेल के सीनियर सुपरिटेंडेंट एस के सिंह ने पुलिस और प्रशासन के अफसरों की छापेमारी को रूटीन निरीक्षण बताया है. उनके मुताबिक जेल में किसी तरह की अनियमितता यह कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है. हालांकि उन्होंने कहा है कि अन्य कैदियों की बैरकों के साथ ही बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के बैरक की भी तलाशी ली गई है, लेकिन वहां भी कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है.

गौरतलब है कि नैनी सेंट्रल जेल में तीन दिन पहले ही जेल में बंद एक कैदी को मोबाइल फोन पहुंचाए जाने का मामला प्रकाश में आया था. हालांकि जेल अधिकारियों और कर्मचारियों की सतर्कता की वजह से नैनी सेंट्रल जेल में बंद पश्चिमी यूपी बागपत के शातिर अपराधी अनिल धनपद तक फोन पहुंचाने की कोशिश नाकाम कर दी गई थी और आरोपी युवक राज मिश्रा को पकड़कर नैनी थाना पुलिस को सौंप दिया गया था.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

इलाहाबाद
इलाहाबाद

आरोपी युवक 5 लीटर घी के डिब्बे में पॉलिथीन के अंदर एंड्रॉयड फोन चार्जर और सिम शातिर अपराधी अनिल धनपद को पहुंचाने आया था. वह गेट नंबर एक पार कर गया था लेकिन दो नंबर गेट पर जांच में पकड़ लिया गया था. जांच में पता चला था कि किसी अधिवक्ता के कहने पर वह मोबाइल फोन पहुंचाने आया था. जेल प्रशासन की ओर से आरोपी युवक राज मिश्रा के खिलाफ जेल अधिनियम की धाराओं के तहत नैनी थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई है. शातिर अनिल धनपद बागपत जिले के रमाला थाना क्षेत्र के ककड़ी पुर गांव का है, जिस पर 11 मुकदमे दर्ज हैं. वो इसी जेल में बंद है.

Tags: Allahabad news, Atiq Ahmed, Atiq Ahmed Case History, Bahubali Atiq Ahmed, Former MP Atiq Ahmed, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें