होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /माफिया अतीक अहमद का सीक्रेट ऑफ‍िस, यहां सजता था दरबार... मुजरे से लेकर रेलवे स्क्रैप के ठेके का होता था फैसला

माफिया अतीक अहमद का सीक्रेट ऑफ‍िस, यहां सजता था दरबार... मुजरे से लेकर रेलवे स्क्रैप के ठेके का होता था फैसला

Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद के दफ्तर से खुले कई राज

Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद के दफ्तर से खुले कई राज

Umesh Pal Murder Case: गुजरात के साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के काले सम्राज्य से लगातार पर्दा उठ रहा है. मंगलव ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

माफिया अतीक अहमद के काले सम्राज्य से लगातार पर्दा उठ रहा है
अतीक का यह दफ्तर ऐशो आराम से लेकर अपराधों का गवाह भी रहा है

प्रयागराज. गुजरात के साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के काले सम्राज्य से लगातार पर्दा उठ रहा है. मंगलवार को उसके चकिया स्थित दफ्तर पर प्रयागराज पुलिस के छापे से कई रहस्यों का खुलासा हुआ है. उमेश पाल हत्याकांड के बाद प्रयागराज पुलिस माफिया अतीक अहमद और उसके गुर्गों को मिट्टी में मिलाने के लिए पुलिस ने छापेमारी की थी, जहां से हथियारों का जखीरा और करीब 74 लाख कैश बरामद हुआ था. अब जांच में पता चला है कि अतीक का यह दफ्तर ऐशो आराम से लेकर अपराधों का गवाह भी रहा है.

माफिया अतीक अहमद के इस कार्यालय पर आज जब न्यूज 18 की टीम पहुंची तो अतीक अहमद के कार्यालय से बड़े रहस्य का खुलासा हुआ. माफिया अतीक अहमद चकिया स्थित अपने तीन मंजिला दफ्तर में बैठकर दरबार सजाता था. यहां पर न केवल वह बैठकर जनता की फरियाद सुनता था, बल्कि यहां से वह हुक्म भी देता था. अतीक अहमद को ना सुनना बिल्कुल पसंद नहीं था. अपने आदेश की नाफरमानी करने वाले लोगों को सबक भी सिखाता था. अतीक अहमद के दफ्तर में ऐशो आराम की सभी चीजें मौजूद रहती थी. पहली मंजिल पर अतीक के कार्यालय में एक कमरे में मुजरा भी होता था. यहां पर तीन तरफ से बैठने के लिए गद्दे लगाए गये है. इस कमरे में हुक्का पार्टी का दौर भी चलता था. सूत्र बताते हैं कि यहां पर विदेशी लड़कियां भी बुलाई जाती थी, जिनका यहां पर डांस होता था. अतीक अहमद और उसका भाई पूर्व विधायक अशरफ मुजरा सुनने का भी शौकीन है. जानकार बताते हैं कि यहां पर मुजरे की महफिलें भी सजा करती थी.

अतीक अहमद का रेलवे के स्क्रैप के कारोबार पर एकछत्र राज था
न्यूज़ 18 की पड़ताल में पता चला है कि अतीक अहमद के दफ्तर की पहली मंजिल पर सैकड़ों फाइलें धूल फांक रही हैं. इन्हीं फाइलों में स्क्रैप का कारोबार करने वाले अतीक के व्यापार कर न देने की फाइलें भी मौजूद हैं. व्यापार कर विभाग ने 2002 में इस फाइल में धूमनगंज थाना प्रभारी को कार्रवाई के लिए लिखा है. माफिया अतीक अहमद का रेलवे के स्क्रैप के कारोबार पर एकछत्र राज था. उसके रहते कोई दूसरा व्यक्ति स्क्रैप नहीं खरीद सकता था. अतीक अहमद के दफ्तर में चुनाव संबंधी कई कागजात मिले हैं. इसके अलावा अतीक अहमद और अशरफ के खिलाफ दर्ज मुकदमों की भी कई फाइलें इस दफ्तर में धूल फांक रही हैं.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

इलाहाबाद
इलाहाबाद

अतीक के इस दफ्तर में एक टॉर्चर रूम भी
अतीक के इस दफ्तर में एक टॉर्चर रूम भी है. बताया जाता है कि इसी टॉर्चर रूम में उमेश पाल को 2006 में अपहृत कर लाया गया था. अतीक अहमद के कार्यालय के एक हिस्से में दो मजार भी मौजूद है. यह मजार अतीक अहमद के रिश्तेदारों की बताई जा रही है. कार्यालय के अवैध हिस्से को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया था, लेकिन अतीक के इसी कार्यालय से ही 74 लाख 62 हजार की बरामदगी हुई थी. 10 असलहे,112 कारतूस व एक मैगजीन बरामद हुई है. पुलिस ने दो आरोपियों कैश अहमद व राकेश कुमार की निशानदेही पर बरामद की की थी.

Tags: Allahabad news, Atiq Ahmed

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें